रोनाल्डो और वान डाइक को पछाड़कर लियोनल मेसी ने जीता रिकॉर्ड छठा 'बैलन डे ऑर'
बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बीती रात एक और रिकॉर्ड बना लिया। मेसी ने लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डाइक और युवेंटस के लिए खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ते हुए अपना छठा 'बैलन डे ऑर' अवार्ड जीता। अमेरिका को इस साल विश्व कप जिताने वाली मेगन रोपिने ने महिला कैटेगिरी में 'बैलन डे ऑर' अपने नाम किया। आइए जानते हैं इस समारोह की खास बातें।
सबसे ज़्यादा 'बैलन डे ऑर' जीतने वाले खिलाड़ी बने मेसी
लियोनल मेसी ने 2015 के बाद पहला 'बैलन डे ऑर' जीतकर रिकॉर्ड छठी बार इस अवार्ड को अपने नाम किया है। इससे पहले तक मेसी और रोनाल्डो ने एक बराबर 5-5 बार 'बैलन डे ऑर' पर अपना कब्जा जमाया था। नौ सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि रोनाल्डो टॉप-2 में भी जगह नहीं बना सके हैं। इस बार के अवार्ड में वान डाइक को दूसरा स्थान मिला।
मेसी ने यूरोपियन गोल्डेन बूट भी किया था अपने नाम
भले ही 2018-19 में मेसी की टीम चैंपियन्स लीग में एक बार फिर फ्लॉप रही थी, लेकिन मेसी का व्यक्तिगत प्रदर्शन शानदार रहा था। मेसी ने चैंपियन्स लीग में 12 गोल के साथ ही तीन असिस्ट भी किए थे। इसके अलावा ला-लीगा में उन्होंने 36 गोल के साथ 13 असिस्ट किए थे। बार्सिलोना ने पिछले सीजन ला-लीगा जीता था। शानदार प्रदर्शन के दम पर मेसी ने यूरोपियन गोल्डेन बूट का अवार्ड अपने नाम किया था।
अलिसन बने पहले लेव यासिन अवार्ड विजेता
इस साल के 'बैलन डे ऑर' अवार्ड्स के लिए एक नई कैटेगिरी का ऐलान हुआ था और सोवियत संघ के महान गोलकीपर लेव यासिन के नाम पर बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड शामिल किया गया था। लिवरपूल और ब्राज़ील के लिए खेलने वाले गोलकीपर अलिसन बेकर इस अवार्ड को जीतने वाले पहले गोलकीपर बने हैं। अलिसन ने लिवरपूल के साथ चैंपियन्स लीग और ब्राज़ील के साथ कोपा अमेरिका जीता था।
समारोह में शामिल नहीं हुए रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 'बैलन डे ऑर' समारोह में हिस्सा नहीं लिया। इससे पहले वह फीफा बेस्ट प्लेयर्स अवार्ड समारोह में भी नहीं आए थे। दोनों ही अवार्ड समारोह में रोनाल्डो गायब रहे और दोनों ही बार मेसी ने अवार्ड अपने नाम किया।
मेगन रेपिनो ने जीता विमेंस 'बैलन डे ऑर'
अमेरिका को इस साल विमेंस वर्ल्ड कप जिताने वाली मेगन रेपिनो ने विमेंस 'बैलन डे ऑर' पर अपना कब्जा जमाया है। रेपिनो के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड और ल्यॉन के लिए खेलने वाली लूसी ब्रांज रहीं। तीसरे नंबर पर रेपिनो की हमवतन अलेक्स मोर्गन रहीं। आपको बता दें कि महिलाओं के लिए 'बैलन डे ऑर' अवार्ड पिछले साल से ही दिया जा रहा है। पहली बार अदा हेगरबर्ग ने इस अवार्ड को अपने नाम किया था।