Page Loader
बैलन डे ऑर: होस्ट ने फीमेल अवार्ड विजेता को कहा यौन उत्तेजक डांस करने के लिए

बैलन डे ऑर: होस्ट ने फीमेल अवार्ड विजेता को कहा यौन उत्तेजक डांस करने के लिए

लेखन Neeraj Pandey
Dec 04, 2018
07:41 pm

क्या है खबर?

बैलन डे ऑर को ऐतिहासिक रूप से फ्रांस फुटबॉल द्वारा पुरुष फुटबॉलर्स को दिया जाता है और इस साल पहली बार संस्था ने महिला फुटबॉलर्स को भी यह अवार्ड देने का फैसला लिया। नॉर्वे की फुटबॉलर एडा हेगरबर्ग को 'फीमेल फुटबॉलर ऑफ द ईयर' चुना गया, लेकिन जब वो अपना अवार्ड लेने के लिए पहुंची तो होस्ट ने उन्हें यौन उत्तेजक डांस (twerk) करने के लिए कहा। इस घटना ने विवाद और अत्याचार को बढ़ावा दिया है।

करियर

हेगरबर्ग के करियर पर एक नजर

एडा हेगरबर्ग वर्तमान समय में फ्रांस की ओलिंपिके ल्योन्निस के लिए खेल रही हैं और क्लब के साथ उन्होंने 2015-16 से 2017-18 तक लगातार तीन बार महिला चैंपियन्स लीग का खिताब जीता है। मात्र 23 साल की हेगरबर्ग ने ल्योन्निस के साथ 2014 से 2018 तक लगातार चार लीग खिताब जीते हैं। 2016 में हेगरबर्ग को UEFA द्वारा यूरोप की 'बेस्ट महिला खिलाड़ी' चुना गया था, तो वहीं 2017 में BBC ने उन्हें 'महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर' चुना था।

कामुकता

पहला फीमेल बैलन डे ऑर: ऐतिहासिक लम्हें को कामुकता ने किया बर्बाद

यह बहुत बेहूदी बात है कि 2018 में भी इतने बड़े अवसर पर 'महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर' के साथ यौन उत्पीड़न करने में लोगों को जरा सा भी संकोच नहीं हो रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा था कि पुरुष खिलाड़ियों के साथ समानता के लिए महिलाओं को भी बैलन डे ऑर अवार्ड दिया जा रहा था। लेकिन होस्ट ने इस अवसर को पूरी तरह से बर्बाद करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।

मांफी

मांफी मांगने वाले ट्वीट में भी होस्ट ने दिखाई उदासीनता

शो को होस्ट करने वाले डीजे मार्टिन सॉल्विंग ने ट्विटर पर अपनी हरकत के लिए मांफी मांगी और कहा कि वह इस बात से आश्चर्यचकित हैं कि लोगों ने उन्हें उनके कार्यों की वजह से बुलाना शुरू कर दिया है। तो क्या उन्होंने यह भी महसूस नहीं किया कि उन्होंने महिला एथलीट से जो कहा था उसमें क्या अमानवीय था? अपनी अंग्रेजी को खराब बताते हुए उन्होंने बात को घुमाना भी चाहा, लेकिन सवाल तो फ्रेंच में पूछा गया था।

ट्विटर पोस्ट

लोगों ने जमकर कोसा होस्ट को