#ChampionsLeague: नौ सालों में पहली बार सेमीफाइनल में नहीं होंगे रोनाल्डो
मंगलवार की रात को खेले गए चैंपियन्स लीग क्वार्टर फाइनल सेकेंड लेग में अयैक्स ने युवेंटस को 2-1 से हरा दिया। पहला लेग 1-1 से ड्रॉ रहने की स्थिति में अयैक्स ने 3-2 के एग्रीगेट स्कोर के साथ युवेंटस को नॉकआउट कर दिया है और सेमीफाइनल में जगह बना ली है। स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दोनों लेग में 1-1 गोल दागा, लेकिन अपनी टीम को नॉकआउट होने से नहीं बचा सके। जानें, मैच में बने कुछ रिकॉर्ड।
सेमीफाइनल में नहीं होंगे रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लगातार आठ साल चैंपियन्स लीग के सेमीफाइल में जगह बनाई है जिसमें से चार बार वह खिताब जीतने में सफल रहे हैं। नौ साल में यह पहला मौका होगा जब चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में रोनाल्डो खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। रोनाल्डो ने बीती रात चैंपियन्स लीग में अपना 126वां गोल दागा और इनमें से 65 गोल रोनाल्डो ने नॉकआउट स्टेज में दागे हैं जो किसी अन्य खिलाड़ी से कही ज़्यादा हैं।
चैंपियन्स लीग नॉकआउट में गोल दागने वाले दूसरे सबसे युवा डच खिलाड़ी बने डे लिट
अयैक्स की टीम का शानदार प्रदर्शन उनके युवा जोश और युवा कप्तान का नतीजा है। अयैक्स के कप्तान मैथेस डे लिट ने बीती रात अपनी टीम के लिए गोल भी दागा। 19 साल और 246 दिन की उम्र में गोल दागकर अयैक्स के डिफेंडर डे लिट चैंपियन्स लीग नॉकआउट में गोल दागने वाले दूसरे सबसे युवा डच खिलाड़ी बन गए हैं। डे लिट से पहले यह कारनामा नोर्डिन वूटर ने 19 साल 237 दिन की उम्र में किया था।
जायंट किलर बनकर सामने आई है अयैक्स
शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अयैक्स इस सीजन चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में होगी। पहले तो अयैक्स ने रियल मैड्रिड के खिलाफ 2-1 से पहला लेग हारने के बाद अवे लेग में 4-1 से जीत हासिल की और मैड्रिड को नॉकआउट किया। इसके बाद अयैक्स ने युवेंटस से पहला लेग 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे लेग में उन्हें 2-1 से हराया और नॉकआउट करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।
अयैक्स की यह जीत है ऐतिहासिक
तीन क्वालीफाइंग राउंड खेलने के बाद चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अयैक्स टूर्नामेंट इतिहास की पहली टीम बन गई है। 1996-97 सीजन के बाद पहली बार अयैक्स ने चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि, 1996-97 सीजन में अयैक्स को युवेंटस के खिलाफ 6-2 के भारी एग्रीगेट स्कोर से हार का सामना करना पड़ा था। 1973 के बाद पहली बार अयैक्स ने युवेंटस को हराने में सफलता हासिल की है।