Page Loader
बैलन डे ऑर: आशावान हैं ग्रीज़मन लेकिन अवार्ड के लिए ग्रस्त नहीं

बैलन डे ऑर: आशावान हैं ग्रीज़मन लेकिन अवार्ड के लिए ग्रस्त नहीं

लेखन Neeraj Pandey
Nov 21, 2018
07:48 pm

क्या है खबर?

एटलेटिको मैड्रिड और फ्रांस स्टार एंटोइन ग्रीज़मन का कहना है कि वो भले ही बैलन डे ऑर जीतना चाहते हैं, लेकिन इसे अपने सिर पर सवार नहीं कर रहे हैं। ग्रीज़मन ने इस साल फ्रांस के लिए फीफा वर्ल्ड कप जीता, तो वहीं 2018 में ही एटलेटिको मैड्रिड को यूरोपा लीग जिताया था। इस बड़े पुरस्कार को हासिल करने के लिए ग्रीज़मन के अलावा फ्रांस के ही किलियन एम्बाप्पे और क्रोएशिया के लूका मॉड्रिच भी दौड़ में शामिल हैं।

ग्रीज़मन

जीतना चाहता हूं बैलन डे ऑर- ग्रीज़मन

बीती रात उरुग्वे के खिलाफ फ्रेंडली मुकाबले में फ्रांस की 1-0 जीत के बाद ग्रीज़मन ने पत्रकारों से कहा, "मैं भी बैलन डे ऑर जीतना चाहता हूं। फ्रांस में व्यक्तिगत अवार्ड के पीछे भागने को बुरा माना जाता है ।लेकिन मैं यहां खुश हूं।" ग्रीज़मन ने आगे कहा, "कुछ अन्य लोग भी हैं जो इस अवार्ड को डिजर्व करते हैं। देखते हैं क्या होता है। आशा है कि मैं अवार्ड जीतने में सफल हो जाउंगा।"

जानकारी

क्या है बैलन डे ऑर?

बैलन डे ऑर अवार्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसे साल भर के प्रदर्शन के आधार पर दुनिया का बेस्ट प्लेयर चुना जाता है। लियोनल मेसी ने 2010 से लेकर 2014 तक लगातार 4 साल तक बैलन डे ऑर अवार्ड जीता था।

फीफा वर्ल्डकप

ग्रीज़मन के लिए 2018 शानदार रहा है

ग्रीज़मन के बार्सिलोना जाने की खबरें लगातार आ रही थीं, लेकिन जून 2018 में ग्रीज़मन ने एटलेटिको के साथ अपना करार बढ़ा लिया। जुलाई में हुए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में ग्रीज़मन ने पेनाल्टी गोल दागा था और फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर वर्ल्ड कप खिताब जीता था। यूरोपा लीग के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में ग्रीज़मन ने गोल दागे थे और एटलेटिको को तीसरा यूरोपियन खिताब दिलाया था। 2018 में ग्रीज़मन ने 2 मेजर ट्रॉफियां जीती हैं।

बैलन डे ऑर

2016 में बैलन डे ऑर जीतने से चूके थे ग्रीज़मन

बैलन डे ऑर अवार्ड के लिए ग्रीज़मन को 2016 में भी नामित किया गया था, लेकिन उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। 2016 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यह अवार्ड अपने नाम किया था। इस साल अवार्ड की रेस में ग्रीज़मन के हमवतन खिलाड़ी एम्बाप्पे और रफाएल भी शामिल हैं। फीफा वर्ल्ड का बेस्ट प्लेयर अवार्ड जीतने वाले क्रोएशिया के कप्तान लूका मॉड्रिच ने भले ही वर्ल्ड कप गंवा दिया था, लेकिन वो भी इस लिस्ट में शामिल हैं।