Page Loader
कोपा अमेरिका: ब्राज़ील ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराकर किया नॉकआउट, फाइनल में बनाई जगह

कोपा अमेरिका: ब्राज़ील ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराकर किया नॉकआउट, फाइनल में बनाई जगह

लेखन Neeraj Pandey
Jul 03, 2019
10:08 am

क्या है खबर?

कोपा अमेरिका के पहले सेमीफीइनल में मेज़बान ब्राज़ील ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पूर्व बार्सिलोना खिलााड़ी दानी आल्वेस का प्रदर्शन इस मुकाबले में शानदार रहा और उनके अलावा फिलिपे कुटीनियो और आर्थर ने भी शानदार प्रदर्शन किया। लियोनल मेसी ने काफी कोशिशें की, लेकिन एक बार फिर उन्हें इंटरनेशनल ट्रॉफी हासिल नहीं हो सकी। गैब्रियल हेसुस और रॉबर्टो फिर्मिनो ने ब्राज़ील के लिए गोल दागे।

पहला हाफ

पहले हाफ में ही ब्राज़ील ने ली बढ़त

ब्राज़ील ने मैच की शुरुआत से ही काउंटर अटैक किया और दानी आल्वेस के शानदार मूव के बाद फिर्मिनो के असिस्ट पर हेसुस ने 19वें मिनट में गोल दागकर ब्राज़ील को बढ़त दिला दी। मेसी ने सेंट्रल मिडफील्ड में खेलते हुए अर्जेंटीना के लिए कई मौके बनाए, लेकिन फाइनल थर्ड में उनका प्रदर्शन खराब रहा। पहले हाफ के अंत के समय में कई फाउल हुए और स्कोर 1-0 ही रहा।

दूसरा हाफ

दूसरे हाफ में जीत लिया ब्राजील ने मैच

दूसरे हाफ में अर्जेंटीना के पास शानदार मौका था जब लाउतारो का शॉट ब्लॉक होने के बाद गेंद मेसी को मिली जिन्होंने पोस्ट हिट किया और रिबाउंड पर भी गोल दागने का मौका गंवाया। फ्री-किक पर मेसी के शॉट को अलिसन बेकर ने शानदार तरीके से रोक लिया और अर्जेंटीना को वापसी करने का मौका नहीं दिया। हेसुस ने अकेले रन लगाते हुए अर्जेंटीना के दो डिफेंडर्स को चकमा दिया और फिर्मिनो को पास दिया जिस पर गोल हुआ।

विचार

इंटरनेशनल ट्रॉफी के बिना खत्म होगा मेसी का करियर?

मेसी के पास लगभग सारे खिताब हैं, लेकिन वह एक इंटरनेशनल खिताब के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। 2014 विश्व कप का फाइनल और फिर लगातार दो बार कोपा अमेरिका का फाइनल गंवाने वाले मेसी ने पिछले साल विश्व कप और इस साल कोपा अमेरिका जीतने का मौका गंवाया है। अगला विश्व 2022 में होगा और तब तक मेसी की फॉर्म और फिटनेस देखने वाली बात होगी। ऐसा लग रहा है कि इंटरनेशनल ट्रॉफी के बिना उनका करियर खत्म होगा।