जानिए टेस्ट क्रिकेट के बड़े रिकॉर्ड्स और अद्भुत आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए डे-नाइट टेस्ट में नाबाद 335 रनों की पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वॉर्नर डे-नाइट टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज़ बने। साथ ही डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी वॉर्नर के नाम हो गया। वॉर्नर की ऐतिहासिक पारी के बाद अब हम आपको बताते हैं टेस्ट क्रिकेट के अद्भुत रिकॉर्ड्स और आंकड़े। आइए जानें।
किसी टीम द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा और सबसे कम रन
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका ने 1997 में भारत के खिलाफ 952 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस सूची में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड (903) है। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। न्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ 1955 में सिर्फ 26 रनों पर सिमट गई थी। इस सूची में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका (30) है।
लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया दो बार लगातार 16-16 टेस्ट जीत चुकी है। इस सूची में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज़ (11) है। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 827 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसने 390 टेस्ट जीते हैं जबकि 211 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
वेस्टइंडीज के नाम है लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट ड्रॉ कराने का रिकॉर्ड
लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट ड्रॉ कराने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के नाम है। वेस्टइंडीज़ ने 1971-73 के बीच लगातार 10 टेस्ट ड्रॉ कराए थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड है। इन सभी ने लगातार 9-9 टेस्ट ड्रॉ कराए हैं।
लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट हारने का रिकॉर्ड
लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट हारने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है। बांग्लादेश 2001-04 के बीच लगातार 21 टेस्ट हारा है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने 1936 में दूसरे दिन 588 रन बनाए थे। टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (494) के नाम है। टेस्ट के एक दिन में सबसे ज्यादा (27) विकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गिरे हैं।
फुल डे टेस्ट में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड
टेस्ट के पूरे दिन सबसे कम रन ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच बने थे, जिसमें पहले ऑस्ट्रेलिया ने 53.1 ओवर में 80 और पाकिस्तान ने 15/2 रन बनाए थे। (साढ़े पांच घंटे का खेल) एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है। गूच ने भारत के खिलाफ 1990 में 456 रन बनाए थे। टेस्ट की एक सीरीज़ में सबसे ज्यादा (974) रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है।
सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 200 टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं। टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा के नाम है। लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में नाबाद 400 रनों की पारी खेली थी। टेस्ट के एक दिन में सबसे ज्यादा (309) रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है।
सचिन तेंदुलकर के नाम हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने अपने करियर में 51 शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन ने अपने करियर में 12 दोहरे शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में अब तक सिर्फ ब्रैडमैन, लारा, सहवाग और गेल ही दो तिहरे शतक लगा सके हैं। टेस्ट में कोई भी बल्लेबाज़ दोनों पारी में दोहरे शतक नहीं लगा सका है।
सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड
गेंदो के लिहाज़ से सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड नाथन एस्टेल (153 गेंद) के नाम है। समय के हिसाब से सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन ने 1930 में 214 मिनट में दोहरा शतक लगाया था। टेस्ट में गेंदो के लिहाज़ से सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम (54 गेंद) के नाम है। समय के हिसाब से सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड जेएम जॉर्जरी (70 मिनट) के नाम है।
सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने का रिकॉर्ड
टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम के नाम है। मैकुलम ने टेस्ट में 107 छक्के लगाए हैं। वहीं सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने टेस्ट में 2058+ चौके लगाए हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं। टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले और जिम लेकर के नाम है। ये दोनों गेंदबाज़ टेस्ट की एक पारी 10-10 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा (532) कैच पकड़ने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर के नाम है। सबसे ज्यादा डिस्मिसेल्स (555) भी बाउचर के नाम हैं।
टेस्ट के कुछ अन्य बड़े रिकॉर्ड्स
टेस्ट में सबसे ज्यादा (200) मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (109) टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ के अलावा किसी ने भी बतौर कप्तान 100 टेस्ट नहीं खेले हैं। टेस्ट में किसी भी विकेट लिए सबसे बड़ी साझेदारी (624) का रिकॉर्ड महेला जयावर्धने और कुमार संगाकारा के नाम है। टेस्ट में सबसे ज्यादा (68) अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।