रोनाल्डो-मेसी को एक साथ रखने पर भी इकार्डी हैं ज़्यादा महत्वपूर्ण- लुसियानो स्पालेट्टी

इंटर मिलान के बॉस लुसियानो स्पालेट्टी ने कहा है कि उनकी टीम के लिए इकार्डी इतना महत्व रखते हैं जितना कि लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक साथ रखने पर नहीं हो सकता। इकार्डी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने वापसी की है और कोच के इस कमेंट का काफी बड़ा मतलब निकलता है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरी बात क्या है।
स्पालेट्टी ने कहा कि उनके टीम के लिए इकार्डी काफी महत्वपूर्ण हैं और वह अपनी टीम में रोनाल्डो और मेसी को एक साथ रखकर भी इकार्डी की कमी पूरी नहीं कर सकते हैं। इंटर बॉस ने आगे कहा, "हम अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेंगे और चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करने के अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेंगे। इकार्डी को टीम में शामिल कर लिया गया है।"
फऱवरी में टीम के यूरोपा लीग मुकाबले से पहले इकार्डी को टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। इसके बाद से अब तक इकार्डी ने फर्स्ट टीम के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है। इंटर के डॉयरेक्टर बेप्पे मैरौट्टा औरव इकार्डी के वकील के बीच हफ्तों तक चली लगातार सुलह करने की कोशिशों के बाद पिछले हफ्ते ही इकार्डी टीम में वापस आए हैं। हालांकि, इकार्डी को पिछले हफ्ते लाज़ियो के खिलाफ टीम में नहीं चुना गया था।
Curva Nord के नाम से मशहूर इंटर मिलान के मुख्य अल्ट्रा ग्रुप ने इकार्डी को धमकी दी है। ग्रुप ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "इकार्डी तुम दफा हो जाओ।" फैन ग्रुप का कहना है कि इकार्डी ने क्लब के साथ जिस तरह का व्यवहार किया है उसके बाद वह दोबारा क्लब के लिए खेलने के हकदार नहीं रहे हैं। 2016 में भी इकार्डी और मिलान अल्ट्रा के बीच विवाद हुआ था।