कोपा अमेरिका: CONMEBOL ने किया कंफर्म, ब्राज़ील बनाम अर्जेंटीना मुकाबले में थी VAR में दिक्कत
क्या है खबर?
साउथ अमेरिका गवर्निंग बॉडी CONMEBOL ने स्वीकार किया है कि ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच खेले गए कोपा अमेरिका के पहले सेमीफाइनल से पहले VAR में दिक्कत थी।
हालांकि, उनका कहना है कि दिक्कत सिर्फ मैच शुरु होने से पहले थी और किक-ऑफ से पहले ही इसे ठीक कर दिया गया था।
फिलहाल अब भी रेफरी और VAR रेफरी सवालों के घेरे में हैं कि उन्होंने VAR का इस्तेमाल क्यों नहीं किया।
VAR
किक-ऑफ से पहले VAR कम्यूनिकेशन में थी दिक्कत- CONMEBOL
CONMEBOL ने स्वीकार किया है कि किक-ऑफ से पहले VAR के कम्यूनिकेशन में दिक्कत थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिक्कत इसलिए हुई थी क्योंकि मैच देखने के लिए ब्राजील के प्रेसीडेंट जाएर बोल्सानरो भी वहां मौजूद थे।
बोल्सानरो की सिक्योरिटी में लगे लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रेडियो की फ्रिक्वेंसी ने VAR टीम से कम्यूनिकेशन करने के लिए रेफरी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली फ्रिक्वेंसी को प्रभावित किया था।
सवाल
रेफरी ने VAR की मदद क्यों नहीं ली?
भले ही यह कहा जा रहा है कि मैच शुरु होने से पहले ही VAR की दिक्कत दूर कर दी गई थी, लेकिन अब भी सवाल यही उठता है कि आखिर रेफरी ने VAR की मदद क्यों नहीं ली?
अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और लियोनल मेसी ने रेफरी पर ब्राज़ील का पक्ष लेने का आरोप लगाया था।
गोल
VAR का इस्तेमाल नहीं होने से अर्जेंटीना ने खाया था दूसरा गोल
अर्जेंटीना 1-0 से पीछे थी और वे लगातार स्कोर बराबर करने की कोशिश कर रहे थे।
दूसरे हाफ में सर्जियो अगुएरो पर दानी आल्वेस ने फाउल किया जिस पर अर्जेंटीना ने पेनल्टी की मांग की, लेकिन रेफरी ने मैच जारी रखने काा निर्देश दिया।
काउंटर अटैक पर ब्राज़ील के लिए रॉबर्टो फिर्मिनो ने दूसरा गोल दागा और उनकी बढ़त 2-0 कर दी।
अर्जेंटीना का कहना है कि VAR की मौजूदगी में रेफरी ने उसकी मदद क्यों नहीं ली?
मेसी
रेफरी ने VAR की मदद नहीं लेकर ब्राज़ील का सपोर्ट किया था- मेसी
ब्राजील के खिलाफ मिली हार से निराश मेसी ने मैच के बाद कहा कि ब्राज़ील ने अर्जेंटीना से अच्छा नहीं खेला था, लेकिन रेफरी ने उनकी मदद की।
मेसी ने आगे कहा, "ब्राज़ील को पहला गोल जल्दी मिल गया और दूसरा गोल उन्हें तब मिला जब सर्जियो अगुएरो को पेनल्टी मिलनी चाहिए थी। ऑफिशियल ने कई घटिया निर्णय लिए, लेकिन वह VAR नहीं चेक कर पाए जो बेहद निराशाजनक है।"