#ChampionsLeague: रोनाल्डो ने दागा शानदार गोल, लेकिन अयैक्स ने खेला युवेंटस से 1-1 का ड्रॉ
बुधवार की रात खेले गए चैंपियन्स लीग क्वार्टर फाइनल के फर्स्ट लेग में अयैक्स और युवेंटस ने 1-1 से ड्रॉ खेला है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शानदार गोल दागते हुए युवेंटस को बहुमूल्य अवे गोल दिलाया। हालांकि, अयैक्स ने अपने होमग्राउंड का पूरा फायदा उठाते हुए मुकाबला डेविड नेरेस के शानदार गोल की बदौलत ड्रॉ करा लिया। दोनों टीमें 17 अप्रैल को तुरीन में सेकेंड लेग के लिए एक बार फिर आमने-सामने होंगी।
रोनाल्डो ने किया अयैक्स के खिलाफ कमाल
युवेंटस के लिए मैच का इकलौता गोल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रनिंग हेडर के रूप में लगाया था। अयैक्स के होमग्राउंड पर रोनाल्डो के नाम छह गोल हो चुके हैं और उन्होंने इस ग्राउंड पर सबसे ज़्यादा गोल दागने के ज़्लाटान इब्राहिमोविच के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अयैक्स के खिलाफ रोनाल्डो का यह पिछले चार चैंपियन्स लीग मैचों में सातवां गोल था। 2012 में रियल मैड्रिड के लिए खेलते हुए रोनाल्डो ने अयैक्स के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी।
अयैक्स ने की दूसरे हाफ में शानदार शुरुआत
पहले हाफ की समाप्ति होने से ठीक पहले रोनाल्डो के गोल की वजह से पिछड़ने वाली अयैक्स ने दूसरे हाफ की शानदार शुरुआत की। दूसरे हाफ की शुरुआत होते ही डेविड नेरेस ने बेहद खूबसूरत फिनिश करते हुए अयैक्स के लिए स्कोर बराबर कर दिया। इस गोल के बाद अयैक्स के फैंस का जोश सातवें आसमान पर था और वे उम्मीद कर रहे थे कि उनकी टीम मुकाबला जीत लेगी, लेकिन मैच ड्रॉ पर ही समाप्त हुआ।
अयैक्स ने खेला युवेंटस से बेहतर फुटबॉल
भले ही मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन अयैक्स ने हर मायने में युवेंटस से बेहतर फुटबॉल खेला। अयैक्स ने कुल 19 शॉट लगाए जिसमें से छह शॉट टार्गेट पर रहे थे तो वहीं युवेंटस केवल सात शॉट ही ले सकी और उनका केवल एक शॉट टार्गेट पर था। मैच में अयैक्स के पास 61 प्रतिशत बॉल पजेशन था जिससे जाहिर होता है कि उन्होंने मैच पर अपना दबदबा बनाया हुआ था।