न्यूजीलैंड बनाम भारत: इस कारण कपिल देव ने कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, कपिल ने प्लेइंग इलेवन में हो रहे लगातार बदलाव के कारण कोहली और टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ ही कपिल ने कहा कि वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने हर तरह से खराब प्रदर्शन किया।
टीम में इतने बदलाव क्यों करने हैं- कपिल
पूर्व कप्तान ने एबीपी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, "न्यूजीलैंड टीम ने जिस तरह खेला, उनकी तारीफ करनी चाहिए। वे लगातार बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज़ जीतने के बाद अब उन्होंने पहले टेस्ट मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया।" उन्होंने आगे कहा, "अगर इस मैच में भारतीय टीम का गंभीर रूप से विश्लेषण करें, तो मेरी समझ में नहीं आता कि आखिर क्यों टीम में इतने बदलाव करने हैं।"
हर मैच में एक नई टीम उतारी जा रही है- कपिल
कपिल का मानना है कि टीम में बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों के होने के बावजूद अगर आप दोनों पारियों में 200 का स्कोर भी नहीं बना पाते हैं, तो आप फिर जीत की स्थिति में नहीं होते हैं। आपको दोबारा रणनीति बनानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "लगभग हर मैच में एक नई टीम उतारी जा रही है। कोई भी खिलाड़ी टीम में नियमित नहीं है। अगर खिलाड़ी का स्थान टीम में पक्का नहीं है, तो यह उसकी परफॉर्मेंस पर असर डालता है।"
कपिल ने टेस्ट टीम में केएल राहुल के न चुने जाने पर भी उठाए सवाल
भारत को 1983 विश्व कप जिताने वाले कप्तान ने कहा, "जब हमने खेला और जो आज हो रहा है, उसमें बहुत अंतर है। जब आप एक टीम बनाते हैं, तो आपको खिलाड़ियों को विश्वास में लेना होता है।" इसके साथ ही कपिल ने टेस्ट टीम में केएल राहुल के न चुने जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "राहुल अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन वे बाहर बैठे हैं। जब खिलाड़ी फॉर्म में होता है तो उसे हर मैच खिलाना चाहिए।"
राहुल का होना चाहिए था टेस्ट टीम में चयन
हमारा मानना है कि राहुल जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए उनका टेस्ट टीम में भी चयन होना चाहिए था। वर्तमान में राहुल टीम के लिए हर पोज़ीशन में रन बना रहे हैं। ऐसे में उन्हें टेस्ट में ज़रूर मौका मिलना चाहिए था। न्यूजीलैंड दौरे पर राहुल ने टी-20 सीरीज़ में 56.00 की औसत से सबसे ज्यादा 224 रन बनाए थे। वहीं, इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में राहुल ने 102.00 की औसत से 204 रन बनाए।