न्यूजीलैंड बनाम भारत: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, वनडे-टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए रोहित शर्मा
टी-20 सीरीज़ में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करके भारत ने यहां अपने लंबे दौरे का शानदार आगाज किया। बीते रविवार को खेले गए आखिरी टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को सात रनों से हराया जिसमें रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान रोहित चोटिल हो गए थे। BCCI सूत्रों की माने तो अब उसी चोट के चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
बल्लेबाजी के दौरान रिटायर हर्ट हुए थे रोहित
पांचवें और अंतिम टी-20 में 60 रनों की पारी खेलने वाले रोहित पिंडलियों की दर्द से जूझ रहे थे। रोहित का दर्द इतना ज़्यादा बढ़ गया कि फिजियो को मैदान में बुलाना पड़ा और फिर वह रिटायर हर्ट हो गए। मैदान से बाहर जाते समय रोहित तेज दर्द के कारण सही से चल भी नहीं पा रहे थे। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने आखिरी टी-20 में भारत की कप्तानी की थी।
वनडे सीरीज़ से पहले रोहित के फिट होने की थी उम्मीद
रोहित की चोट के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ज़्यादा टेंशन में नहीं दिख रहा था और सबको उम्मीद थी कि वह वनडे सीरीज़ के शुरु होने से पहले ठीक हो जाएंगे। आखिरी टी-20 के बाद राहुल ने पत्रकारों से बात करते समय कहा था कि रोहित की चोट गंभीर नहीं है और वह 2-3 दिन में ठीक हो जाएंगे। हालांकि, उस समय BCCI की तरफ से कोई बयान नहीं आया था।
मयंक और शुभमन में से किसी एक को मिल सकता है मौका
रोहित के टेस्ट और वनडे सीरीज़ से बाहर होने की स्थिति में भारत के पास कुछ विकल्प न्यूजीलैंड में ही मौजूद हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोहित का साथ देने वाले मयंक अग्रवाल को पहली बार वनडे टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा हाल ही में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ क्राइस्टचर्च में दोहरा शतक लगाने वाले युवा शुभमन गिल भी टीम में शामिल होने की दावेदारी ठोकेंगे।
चोट के कारण धवन और पंड्या ने भी मिस किया न्यूजीलैंड दौरा
न्यूजीलैंड दौरा शुरु होने से ठीक पहले ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में चोटिल हो गए। इस वजह से धवन को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के बावजूद दौरे से हटना पड़ा। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या लंबे समय से टीम से बाहर हैं, लेकिन उनके न्यूजीलैंड दौरे तक फिट होने की उम्मीद थी। तमाम उम्मीदों के बावजूद वह पहले वनडे और अब टेस्ट सीरीज़ से भी बाहर हो गए हैं।
रोहित के बाहर होने से दबाव में होगी भारतीय टीम
रोहित के बाहर होने से भारतीय टीम दोनों ही सीरीज़ में दबाव में होगी। वनडे सीरीज़ में युवा खिलाड़ी कुछ हद तक भारत को फायदा दे सकते हैं, लेकिन टेस्ट सीरीज़ में भारत पर काफी दबाव हो जाएगा। मयंक अग्रवाल के साथ एक नया चेहरा ओपनिंग करता दिखाई देगा और इसका प्रभाव टीम की बल्लेबाजी पर पड़ सकता है। रोहित ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी टीम का प्रेशर हटाकर विपक्षी टीम पर प्रेशर डालना बखूबी जानते हैं।
वनडे और टेस्ट सीरीज़ का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला वनडे: 05 फरवरी, बुधवार। दूसरा वनडे: 08 फरवरी, शनिवार। तीसरा वनडे: 11 फरवरी, मंगलवार। दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टेस्ट: 21 से 25 फरवरी। दूसरा टेस्ट: 29 फरवरी से 04 मार्च तक।