कपिल देव बोले- टीम में होना चाहिए विशुद्ध विकेटकीपर, राहुल को नहीं आजमाना चाहिए
नए साल में ऋषभ पंत की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। एक समय भारत के नंबर वन विकेटकीपर के रूप में देखे जा रहे पंत को फिलहाल प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिल रही है। न्यूजीलैंड दौरे पर 15 सदस्यीय भारतीय टीम के 14 खिलाड़ियों को कम के कम एक टी-20 मैच खेलने का मौका मिला। 15वें सदस्य पंत थे। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का मानना है कि टीम में एक विशुद्ध विकेटकीपर होना चाहिए।
भारत को चाहिए एक विशुद्ध विकेटकीपर- कपिल देव
कपिल देव ने कहा कि भारत को केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर आजमाने की बजाय विशुद्ध विकेटकीपर के साथ उतरना चाहिए। उन्होंने कहा, "यह काफी अजीब है कि इस तरह की चीजें आ गई हैं। पिछले समय में द्रविड़ ने ऐसा किया है। फिलहाल किसी को फिट करने का समय नहीं है। एडजस्ट करने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट कुछ अलग सोच रहा है।"
पंत को अपने प्रदर्शन से लोगों को देना होगा जवाब- कपिल देव
कपिल ने यह भी कहा कि सभी को पता है कि पंत के पास काफी टैलेंट है, लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन से लोगों को गलत साबित करना होगा। उन्होंने आगे कहा, "पंत को हर मौके का फायदा उठाना होगा चाहे वह एक नंबर पर हो या 10 नंबर पर। जिम्मेदारी अब खुद पंत पर है। राहुल पर भी काफी सवाल उठाए गए थे, लेकिन सबको पता था कि उनके पास टैलेंट है।"
धोनी को लेकर कपिल ने दिया यह बयान
कपिल देव ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के बारे में कहा कि जब आप 6-7 महीने तक क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो लोगों के मन में संदेह पैदा होता है। उन्होंने आगे कहा, "जब आप काफी लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो मुझे नहीं लगता है कि आप कहीं से भी वापसी कर सकते हैं। हालांकि, उनके पास अभी भी IPL है और सिलेक्टर्स देखेंगे कि देश के लिए क्या सही है।"
राहुल ने किया है पंत से बेहतर प्रदर्शन
2019 में पंत ने 12 वनडे मैचों में एक अर्धशतक की बदौलत 305 रन बनाए थे। राहुल ने 2019 से 16 वनडे मैचों में दो शतक और चार अर्धशतक सहित 718 रन बनाए हैं। 2020 में तीन वनडे में विकेटकीपर के तौर पर राहुल ने चार कैच और एक स्टंपिंग भी किया। पंत ने 2019 में 16 टी-20 में 252 रन बनाए तो वहीं राहुल ने 2019 से 17 मैचों में 679 रन बनाए हैं।