पांचवें टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, 5-0 से जीती सीरीज़
क्या है खबर?
बे ओवल के माउंट माउनगानुई में खेले गए पांचवें टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को सात रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पांच मैचों की यह सीरीज़ भी 5-0 से भारत ने अपने नाम कर ली।
भारत ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 163 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड टीम निर्धारित ओवरों में 156 रन ही बना सकी।
आइये जानें कैसे भारत ने जीता पांचवां टी-20।
साझेदारी
रोहित-राहुल ने खेली शानदार पारियां
दूसरे ओवर में सिर्फ आठ रन पर संजू सैमसन (02) का विकेट खोने के बाद भारत के लिए रोहित शर्मा (60) और केएल राहुल (45) ने दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
टी-20 इंटरनेशनल में 21वां अर्धशतक लगाने वाले रोहित ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं, राहुल ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 45 रनों की शानदार पारी खेली।
रोहित शर्मा 17वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट हुए।
जानकारी
नाबाद रहे श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे
इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी 33 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, मनीष पांडे ने अंत में सिर्फ चार गेंदो में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 11 रन बनाए। इन दोनों ने भारत का स्कोर 160 के पार पहुंचाया।
शुरुआत
बेहद खराब रही थी न्यूजीलैंड की शुरुआत
भारत से मिले 164 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में मार्टिन गप्टिल (02) के आउट होने के बाद तीसरे ओवर में कॉलिन मुनरो (15) भी पवेलियन लौट गए।
इसके बाद चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए टॉम ब्रूस भी खाता खोले बिना ही चलते बने। हालांकि, रॉस टेलर और टिम सीफर्ट ने किसी तरह न्यूजीलैंड की पारी को संभाला।
इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की।
टेलर-सीफर्ट
टिम सीफर्ट और रॉस टेलर ने लगाए अर्धशतक
सिर्फ 17 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद टिम सीफर्ट ने 50 और रॉस टेलर ने 53 रनों की शानदार पारियां खेली।
सीफर्ट ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। इस सीरीज़ में सीफर्ट का यह दूसरा और भारत के खिलाफ तीसरा अर्धशतक है।
वहीं, 100वां टी-20 इंटरनेशनल खेल रहे टेलर ने पांच चौके और दो छक्के लगाए। लेकिन यह दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
प्रदर्शन
शानदार रहा भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। बुमराह के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड मिला। शार्दुल ठाकुर ने भी चार ओवर में 38 रन देकर दो विकेट चटकाए।
वहीं, चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लेने वाले नवदीप सैनी को 'गेम चेंजर' का खिताब मिला। इसके साथ ही सीरीज़ में सबसे ज्यादा (224) रन बनाने वाले केएल राहुल को 'मैन ऑफ द सीरीज़' का अवार्ड मिला।