
महिला टी-20 विश्व कप: धमाल मचा रहीं हैं हरियाणा की 16 वर्षीय शफाली, जानिए उनका सफर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में महिला टी-20 विश्व कप खेला जा रहा है जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार शुरुआत की है।
भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया। दोनों ही मौकों पर टीम स्कोर डिफेंड कर रही थी।
इन दोनों मैचों में एक और चीज कॉमन रही और वह रही 16 वर्षीया शफाली वर्मा की धुंआधार बल्लेबाजी।
आइए जानते हैं शफाली के सफर, रिकॉर्ड्स और अन्य तमाम चीजों के बारे में।
शुरुआत
शफाली ने "लड़का बनकर" ज्वाइन की थी क्रिकेट अकादमी
हरियाणा की रहने वाली शफाली को रोहतक में महिलाओं के लिए कोई क्रिकेट अकादमी नहीं होने के कारण ट्रेनिंग करने का मौका नहीं मिल पा रहा था।
इसके बाद उनके पिता ने उनके बाल कटवा दिए और उन्हें एक लड़का बनाकर ट्रेनिंग के लिए अकादमी में दाखिल कर दिया।
शफाली ने लड़कों के साथ काफी क्रिकेट खेला और कई बार गेंद उनके हेलमेट पर लगी, लेकिन उन्होंने हिम्मत बनाए रखी।
शतक
धुंआधार शतक लगाकर चर्चा में आई शफाली
2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाली शफाली को हरियाणा की अंडर-16 टीम में जगह मिली।
हालांकि, एक साल बाद उनके द्वारा सीनियर महिला नेशनल टी-20 चैंपियनशिप में खेली गई पारी ने उन्हें चर्चा में ला खड़ा किया।
उन्होंने नागालैंड के खिलाफ 56 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली थी जो महिलाओं की टी-20 मैचों में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
उसी साल उन्होंने जयपुर में विमेंस टी-20 चैलेंज में वेलोसिटी के लिए खेला था।
अन्य रिकॉर्ड
तोड़ चुकी हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
पिछले साल नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ शफाली का बल्ला खूब गरजा था। पहले टी-20 मैच में शफाली ने 49 गेंदों में 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था।
15 साल 285 दिन की उम्र में शफाली भारत के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज हैं।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप में जारी है शफाली की धुंआधार बल्लेबाजी
शफाली ने अब तक खेले दोनों टी-20 विश्व कप मैचों की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है और विपक्षी टीम पर प्रेशर डाला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 गेंदों में 29 रन बनाने वाली शफाली ने बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
शफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और बांग्लादेश के खिलाफ चार छक्के लगाकर अपनी पावरहिटिंग का अच्छा नमूना पेश किया है।
जानकारी
शफाली ने बनाया एक और रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ धुंआधार पारी खेलने के लिए शफाली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 16 साल और 227 दिन की उम्र में शफाली सबसे कम उम्र में 'प्लेयर ऑफ द मैच' पाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
शैली
सहवाग की याद दिलाती है शफाली की बल्लेबाजी
शफाली के बल्लेबाजी करने का तरीका क्रिकेट फैंस को पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग की याद दिलाता है।
लॉन्ग हैंडल का इस्तेमाल करने वाली शफाली पहली गेंद से ही आक्रमण करने में विश्वास रखती हैं।
खास तौर से स्पिनर्स के खिलाफ शफाली खड़े-खड़े लंबे शॉट लगाना पसंद करती हैैं।
तेज गेंदबाजों के खिलाफ शफाली हाथ खोलने के मौके का इंतजार करती हैं और जरा सी भी रूम मिलने पर वह लंबे शॉट लगा देती हैं।
जानकारी
शफाली का इंटरनेशनल करियर
24 सितंबर, 2019 में टी-20 डेब्यू करने वाली शफाली ने 16 टी-20 मैचों में 392 रन बनाए हैं। दो टी-20 अर्धशतक लगाने वाली शफाली का सर्वोच्च स्कोर 73 का है। टी-20 में उन्होंने 47 चौके और 17 छक्के लगाए हैं।