LOADING...
IPL 2025: LSG ने GT को 6 विकेट से हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एडेन मार्कन ने खेली अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: LSG ने GT को 6 विकेट से हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स

Apr 12, 2025
07:28 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हराते हुए अपनी चौथी जीत दर्ज की। इकाना स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 181 रन के लक्ष्य को LSG ने एडेन मार्करम (58) और निकोलस पूरन (61) की पारी की मदद से 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह GT की दूसरी हार रही है। आइए मैच के कुछ शानदार मोमेंट्स पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

गिल और सुदर्शन ने की शतकीय साझेदारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी GT को कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 54 रन जोड़ दिए और उसके बाद हाथ खोलते हुए 73 गेंदों में 120 रन की साझेदारी निभाकर टीम को ठोस शुरुआत दी। गिल 38 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। सुदर्शन ने 37 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के से 56 रन बनाए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें गिल और सुदर्शन के अर्धशतक का जश्न

गेंदबाजी

बिश्नोई ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर कराई LSG की वापसी

मैच में एक समय GT की टीम 122/1 के स्कोर के साथ बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। उसी दौरान पारी का 14वां ओवर लेकर आए रवि बिश्नोई ने पहली गेंद पर सुदर्शन को निकोलस पूरन के हाथो कैच कराकर आउट किया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर (2) को बोल्ड कर LSG की मैच में वापसी करा दी। इसके बाद GT के बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सके और टीम 200 तक नहीं पहुंच पाई।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें बिश्नोई के विकेट

कैच

शार्दुल ठाकुर ने लिया शानदार कैच

गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी पर जोस बटलर (16) तेजी से पारी को आगे बढ़ा रहे थे। इससे LSG की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन उसी समय गेंदबाजी पर आए दिग्वेश राठी की गेंद पर बटलर ने फाइन लेग क्षेत्र के ऊपर से छक्का मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे से टकराकर हवा में चली गई। इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने तेजी से दौड़ लगाई और डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें शार्दुल ठाकुर का कैच

तूफान

पूरन ने एक ओवर में जड़े 3 छक्के

मैच में पूरन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी खासी चर्चा का विषय रही। उन्होंने पारी का 10वां ओवर लेकर आए साइ किशोर के ओवर में 3 शानदार छक्के जड़कर LSG को मैच में आगे कर दिया। उन्होंने किशोर की पहली गेंद पर छक्का लगाया और दूसरी पर 1 रन ले लिया। मार्करम ने तीसर गेंद पर चौका लगाया और चौथी पर 1 रन लेकर पूरन को स्ट्राइक दी। इसके बाद पूरन ने आखिरी 2 गेंदों पर फिर से छक्के जड़ दिए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पूरन के शानदार छक्के