Page Loader
IPL 2025: GT और MI का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
GT और MI के बीच एक जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा (तस्वीर: एक्स/@mipaltan)

IPL 2025: GT और MI का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए

Mar 28, 2025
06:17 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना मुंबई इंडियंस(MI) से 29 मार्च को होगा। MI को पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 4 विकेट से हार मिली थी। वहीं, GT भी पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 11 रन से हारी थी। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच दोनों टीमें के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

GT का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक GT का पलड़ा भारी रहा है। MI और GT की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 3 मैच GT ने अपने नाम किए हैं और 2 मैच में MI को जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेले गया था और यह मुकाबला GT ने 6 रन से अपने नाम किया था।

बल्लेबाज

MI के प्रमुख खिलाड़ियों का GT के खिलाफ प्रदर्शन 

MI के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने GT के खिलाफ 4 पारियों में 66.67 की औसत और 181.82 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103* रन है। तिलक वर्मा ने GT के खिलाफ 4 मैच में 175 की स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में अनुभवी ट्रेंट बोल्ट ने 7.88 की इकॉनमी से GT के खिलाफ 5 मैच में 3 विकेट लिए हैं।

प्रमुख

GT के प्रमुख खिलाड़ियों का MI के खिलाफ प्रदर्शन 

GT की मौजूदा टीम के कप्तान शुभमन गिल ने MI के विरुद्ध 12 मैचों में 36.67 की औसत और 149.66 की स्ट्राइक रेट से 440 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन रहा है। जोस बटलर ने MI के खिलाफ 10 पारियों में 148.96 की स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में राशिद खान ने MI के विरुद्ध 6.10 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए हैं।

स्टेडियम

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन 

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मुकाबलों में GT को जीत मिली है। MI एक भी मैच अपने नाम नहीं कर पाई है। GT ने इस मैदान पर कुल 17 मुकाबले खेले हैं। 9 मैच में टीम को जीत और 8 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यहां सबसे बड़ा रन चेज (207/7) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2023 में किया था।