
विराट कोहली का एक और डीपफेक वीडियो वायरल, शुभमन गिल पर कर रहे हैं टिप्पणी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह शुभमन गिल की आलोचना कर रहे हैं।
कोहली के किसी पुराने इंटरव्यू में छेड़छाड़ की गई है, जिसमें वह खुद को श्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हुए गिल को कम आंक रहे हैं।
बता दें कि इस साल फरवरी में भी उनका डीपफेक वीडियो वायरल हो चुका है। हालांकि, तब कोहली ने इस पर अपनी सफाई दे दी थी।
वीडियो
फेक वीडियो में खुद को श्रेष्ठ बता रहे हैं कोहली
इस फेक वीडियो में कोहली कह रहे हैं, 'गिल प्रतिभाशाली हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन प्रतिभाशाली दिखने और स्टार बनने में एक बड़ा अंतर है। गिल की तकनीक शानदार है। लोग उसे अगले कोहली के तौर पर देखते हैं, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि केवल एक ही विराट कोहली है। मैंने जितने खतरनाक गेंदबाजों के खिलाफ खेला है और जिन परिस्थितियों में रन बटोरे हैं, आप उसे गिल की एक पारी से नहीं आंक सकते हैं।'
ट्विटर पोस्ट
ये है कोहली का डीपफेक वीडियो
AI is Very Dengerous😳
— InsideStory (@Crick_Inside) August 28, 2024
Can Virat Kohli give this type of statement?#ViratKohli #IPL2025 pic.twitter.com/GBPsnGFOj5
डीपफेक
क्या है डीपफेक टेक्नोलॉजी?
AI डीपफेक एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसमें AI का उपयोग कर वीडियो, तस्वीरों और ऑडियो में छेड़छाड़ की जा सकती है।
हालिया समय में इस तकनीक से जोर पकड़ा है। इसमें AI से नकली या फर्जी कंटेंट तैयार किया जाता है। इसकी मदद से किसी दूसरे की फोटो या वीडियो पर किसी और का चेहरा लगाकर उसे बदला जा सकता है।
इस टेक्नोलॉजी से AI का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बनाये जा सकते हैं, जो देखने में असली लगते हैं।