दुबई टेनिस चैंपियनशिप: सानिया मिर्जा अपने अंतिम टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर हुईं बाहर
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने टेनिस करियर के अंतिम टूर्नामेंट में मंगलवार को पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं। सानिया ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि दुबई टेनिस चैंपियनशिप उनके करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा। सानिया इस टूर्नामेंट में अपने अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ टेनिस कोर्ट पर उतरी थीं। इस जोड़ी को रूस की ल्यूडमिला सैमसनोवा और वेरोनिका कुदेरमेतोवा की जोड़ी ने सीधे सेटों में 4-6, 0-6 से हरा दिया।
पिछले माह सानिया ने खेला था अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट
सानिया ने 27 जनवरी को अपने टेनिस करियर का अंतिम ग्रैंड स्लैंम टूर्नामेंट खेला था, जहां के उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। सानिया ऑस्ट्रेलिया ओपन (AO) में मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में भारतीय स्टार रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाकर खेली थीं। फाइनल मुकाबले में सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को ब्राजील के लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने सीधे सेटों (7-6, 6-2) से हरा दिया था।
हाल ही में RCB की मेंटोर बनाई गई हैं सानिया
सानिया को हाल ही में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का मेंटोर बनाया गया है। उनका काम खेल की कठिन परिस्थितियों के हिसाब से खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत करने का होगा। RCB ने हाल ही में हुई नीलामी में 18 खिलाड़ियों को खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने नीलामी में सबसे बड़ी बोली सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (3.4 करोड़ रुपये) पर लगाई थी। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी को 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था।
महिला एकल रैंकिंग में शीर्ष 27वें स्थान पर पहुंची थी सानिया
अपने टेनिस करियर में सानिया महिला एकल रैंकिंग में शीर्ष 27वें स्थान (27 अगस्त, 2007) तक पहुंची थी। महिला सिंगल्स स्पर्धा में उन्होंने कुल 271 मुकाबले खेले, जिनमें से 161 में जीते हैं। उनकी जीत का प्रतिशत 62.7 का रहा। इसके अलावा वह युगल स्पर्धा में नंबर 1 रैंकिंग (13 अप्रैल, 2015) तक भी पहुंची थी। उन्होंने अपने करियर में कुल 531 डबल्स मुकाबले खेलते हुए 242 में जीत हासिल की और कुल 43 खिताब जीते थे।
सानिया की उपलब्धियों पर एक नजर
सानिया की गिनती भारत के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ियों में से एक में होती है। वह महिला युगल में तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं (2015 में विंबलडन और US ओपन, 2016 में ऑस्ट्रेलिया ओपन)। वह मिश्रित युगल (2009 AO, 2012 फ्रेंच ओपन, और 2014 US ओपन) में तीन बार की विजेता भी हैं। मिर्जा ने महिला एकल में एक एकल खिताब के अलावा युगल में 43 और मिश्रित युगल में तीन खिताब जीते।