Page Loader
अगले साल विंबलडन खेलना चाहते हैं फेडरर, बोले- मुझे उम्मीद है मैं वापस आऊंगा
आखिरी बार विंबलडन में ही खेलते दिखे थे फेडरर (तस्वीर: ट्विटर/@wimbledon)

अगले साल विंबलडन खेलना चाहते हैं फेडरर, बोले- मुझे उम्मीद है मैं वापस आऊंगा

लेखन Neeraj Pandey
Jul 04, 2022
05:06 pm

क्या है खबर?

लगभग एक साल से टेनिस कोर्ट पर नहीं दिखे स्विटजरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर के फैंस के लिए अच्छी खबर है। फेडरर ने साफ किया है कि वह कोर्ट पर वापसी करेंगे और फिलहाल संन्यास नहीं लेने वाले हैं। विंबलडन में सेंटर कोर्ट की 100वीं सालगिरह के लिए मेहमान के तौर पर पहुंचे फेडरर ने अगले साल इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की उम्मीद जताई है।

बयान

अगले साल यहां वापस आना चाहूंगा- फेडरर

कार्यक्रम के दौरान फेडरर ने कहा कि वह एक बार फिर से यहां वापसी करने की उम्मीद में हैं। उन्होंने आगे कहा, "पिछले साल यहां आने पर मुझे पता था कि आने वाला साल मेरे लिए मुश्किल रहने वाला है। हालांकि, मैंने ये बिलकुल नहीं सोचा था कि मुझे वापसी में इतना अधिक समय लग जाएगा। इस कोर्ट पर ढेर सारे मैच खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"

रिहैब

पिछले साल जून से ही बाहर चल रहे हैं फेडरर

पिछले साल जून में खेले गए फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने के बावजूद फेडरर ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था। उन्होंने विंलबडन के लिए खुद को फिट रखने के लिए यह फैसला लिया था। विंबलडन में फेडरर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें सीधे सेटों में हार मिली थी। इसके बाद से ही उन्हें कोर्ट पर नहीं देखा गया है।

2022

इस साल कोई ग्रैंड स्लैम नहीं खेले हैं फेडरर

रिहैब के कारण इस साल अब तक कोई स्लैम नहीं खेले हैं। उन्होंने इस साल अब तक ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन मिस किया है। इस साल सितंबर तक फेडरर की वापसी की उम्मीदें हैं। यदि सबकुछ ऐसा ही रहा और फेडरर सितंबर के पहले वापसी नहीं कर पाए तो फिर यूएस ओपन भी मिस करेंगे जिसकी शुरुआत 29 अगस्त से होनी है। फेडरर घुटने की समस्या के चलते ओलंपिक भी मिस कर चुके हैं।

करियर

ग्रास कोर्ट के दिग्गज हैं फेडरर

फेडरर टेनिस इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें ग्रास-कोर्ट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। फेडरर के पास सबसे अधिक विंबलडन पुरुष एकल खिताब (8) हैं। उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन और पांच यूएस ओपन खिताब भी हैं। क्ले कोर्ट पर खेली जाने वाली फ्रेंच ओपन को फेडरर केवल एक बार ही जीत सके हैं। ग्रैंड स्लैम में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 369-60 का है।