Page Loader
कोरोना वायरस: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के आयोजन पर मंडरा रहा है खतरा

कोरोना वायरस: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के आयोजन पर मंडरा रहा है खतरा

लेखन Neeraj Pandey
May 07, 2020
04:11 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस का प्रकोप अगर समय पर नहीं रुका तो टेनिस का ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट रद्द हो सकता है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि वे कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए हर संभव विकल्प पर विचार कर रहे हैं। 2020 का टेनिस कैलेंडर कम से कम 13 जुलाई तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। खेल कब से शुरु होगा इस बात को लेकर कुछ भी साफ नहीं है।

प्रासंगिक प्लान

कोरोना को देखते हुए बनाए जा रहे प्रासंगिक प्लान

टेनिस ऑस्ट्रेलिया के चीफ एक्सीक्यूटिव क्रेग टिली ने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि जनवरी 2021 में शुरु होने वाले टूर्नामेंट के साथ समझौता किया जा सकता है क्योंकि उनकी टीम कोरोना वायरस की अनिश्चितता को देखते हुए प्रासंगिक प्लान बनाने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि संस्था चार संभावित प्लान बनाने की तैयारी कर रही है जिसमें खाली स्टेडियम में इसे आयोजित करना भी हो सकता है।

उम्मीद

अच्छी की उम्मीद, लेकिन हर तरह की प्लानिंग

टेनिस ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि उस समय जो भी प्रतिबंध लगे होंगे वह उसका पालन करेगी। एक प्रवक्ता ने AFP से कहा, "हमने निश्चित तौर पर यह नहीं छिपाया है कि हम कितने प्रकार की चीजों पर विचार कर रहे हैं। हम अच्छा होने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन साथ ही हम हर तरह की प्लानिंग भी कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि हमें हर तरफ देखना होगा क्योंकि कई निर्णय हमारे हाथ में नहीं होंगे।

बयान

खराब परिस्थिति में नहीं हो सकेगा टूर्नामेंट का आयोजन- टिली

टिली ने कहा, "सबसे खराब स्थिति में टूर्नामेंट का आयोजन ही रद्द करना पड़ेगा। फिलहाल हमारे लिए खिलाड़ियों को यहां लाकर उनके साथ और केवल ऑस्ट्रेलियन फैंस के साथ टूर्नामेंट का आयोजन कराना बेस्ट विकल्प है।"

टेनिस पर प्रभाव

कोरोना की बुरी मार झेल रहा है टेनिस

टेनिस जैसे वैश्विक खेल के लिए भी फिलहाल समय काफी खराब चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर रोक है और ज़्यादातर देशों में नए आए लोगों को क्वारंटीन करने की जरूरत है। यदि ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन होता है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या खिलाड़ी अन्य जगहों पर हिस्सा ले पाएंगे अथवा नहीं। कई खिलाड़ियों को अभी से ही लग रहा है कि उनके लिए 2020 सीजन समाप्त हो चुका है।

फंड

खिलाड़ियों की मदद के लिए जुटाया गया 49 करोड़ रूपये से ज़्यादा का रकम

कोरोना वायरस के कारण सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले खिलाड़ियों की मदद के लिए हाल ही में टेनिस की गवर्निंग बॉडी सामने आई थीं। उन्होंने एकसाथ मिलकर छह मिलियन यूरो (लगभग 49 करोड़ और 20 लाख रूपये) की रकम जुटाई और प्लेयर रिलीफ प्रोग्राम बनाया। ATP, WTA, चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के साथ इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) ने मिलकर फंड बनाने और खिलाड़ियों का सहयोग करने का काम किया है।

टूर्नामेंट्स

कोरोना का ऐसा पड़ा है टेनिस पर प्रभाव

दूसरे विश्वयुद्ध के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि विम्बल्डन को रद्द करना पड़ा है। अप्रैल में विम्बल्डन 2020 को रद्द कर दिया गया था। इससे पहले फ्रेंच ओपन को सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन जून के मध्य में इस बात पर निर्णय लेगा कि क्या यूएस ओपन को तय शेड्यूल पर अगस्त में न्यूयॉर्क में आयोजित कराया जा सकता है अथवा नहीं।