कतर ओपन: सेमीफाइनल में हारी सानिया मिर्जा और क्लेपाक की जोड़ी
क्या है खबर?
दिग्गज भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्लोवेनिया की उनकी जोड़ीदार आंद्रेजा क्लेपाक कतर टोटल ओपन से बाहर हो गई हैं। उन्हें निकोल मेलिछर और डेमी शुर्स की जोड़ी ने तीन सेट तक चले मुकाबले में 5-7, 6-2, 5-10 के अंतर से हराया है।
12 महीनों से अधिक के समय के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही सानिया ने अपनी वापसी पर शानदार प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
सफर
कतर ओपन में ऐसा रहा सानिया और क्लेपाक का सफर
सानिया और क्लेपाक ने टूर्नामेंट की शुरुआत ल्यूडमिला किछेनोक और नादिया किछेनोक को 6-4, 6-7, 10-5 के अंतर से हराते हुए किया था। इस जीत के साथ ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
क्वार्टर फाइनल में उन्होंने गैब्रिएला दैब्रोव्स्की और अन्ना ब्लिंकोवा को एकतरफा मुकाबले में हराया था। सानिया और क्लेपाक की जोड़ी ने 6-2, 6-0 के अंतर से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
वापसी
कतर ओपन में सानिया ने की थी वापसी
मां बनने के बाद लगभग दो साल तक कोर्ट से दूर रहने वाली सानिया ने पिछले साल वापसी की थी। जनवरी 2020 में नादिया किछेनोक के साथ होबर्ट ओपन में डबल्स टाइटल जीतकर उन्होंने अपनी वापसी को शानदार बनाया था।
इस बार भी उन्होंनो कोरोना वायरस से उबरने के बाद वापसी की और कतर ओपन में पहले राउंड में जीत के साथ अपनी वापसी को शानदार बनाया था।
ओलंपिक मेडल
ओलंपिक मेडल की इच्छा ने कराई सानिया की वापसी
सेमीफाइनल मुकाबले से पहले सानिया ने कहा था कि टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने की इच्छा के कारण ही उन्होंने वापसी की है।
छह बार की ग्रैंड स्लैम डबल्स चैंपियन मिर्जा ने कहा था, "मेरी वापसी का सबसे बड़ा कारण निश्चित रूप से टोक्यो ओलंपिक रहा।"
ओलंपिक मेडल जीतने की इच्छा रखने वाली सानिया रिटायर होने से पहले एक बार फिर से ओलंपिक में अपना भाग्य आजमाना चाहती हैं।
जानकारी
आज रात होंगे विमेंस सिंगल सेमीफाइनल मुकाबले
विमेंस सिंगल इवेंट के सेमीफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका का सामना ग्रैबीन मुगुरुजा से होने वाला है। दूसरे सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त पेट्रा क्विटोवा का सामना जेसिका पेगुला से होगा।