जडेजा और अश्विन की मौजूदगी में केवल 3 टेस्ट हारा है भारत, जानें दोनों के आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट में लगातार सफलता मिल रही है। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का इस टीम पर काफी प्रभाव रहा है। अश्विन और जडेजा की मौजूदगी में भारत ने 45 में से केवल 3 टेस्ट ही गंवाए हैं। 34 में उन्हें जीत मिली है और 8 ड्रॉ रहे हैं। वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में 2 मैचों में जडेजा ने 17 और अश्विन ने 14 विकेट लिए हैं।
ऐसे रहे हैं दोनों गेंदबाजों के आंकड़े
अश्विन और जडेजा ने साथ खेले मैचों में 462 विकेट आपस में बांटे हैं। अश्विन ने 22.25 की औसत के साथ 248 और जडेजा ने 20.33 की औसत से 214 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान अश्विन ने 18 बार पारी में 5 या उससे अधिक और 5 बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। जडेजा ने 11 बार पारी में 5 या उससे अधिक और 2 बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।