ऑस्ट्रेलियन ओपन: मेन ड्रॉ में शामिल किया गया जोकोविच का नाम, सेरेना नहीं खेलेंगी टूर्नामेंट
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का नाम अगले साल होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की मेन ड्रॉ जारी कर दी है। इस बीच दिग्गज महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है। विलियम्स चोट के कारण इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।
वैक्सीनेशन स्टेटस का खुलासा नहीं करना चाहते हैं जोकोविच
जोकोविच लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि वह अपने वैक्सीनेशन स्टेटस का खुलासा नहीं करेंगे। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजक साफ कर चुके हैं कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए हर किसी को वैक्सीनेटेड रहना होगा। पिछले महीने आयोजकों ने जोकोविच के लिए एक चेतावनी भी जारी की थी कि उन्हें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले अपने वैक्सीनेशन स्टेटस का खुलासा करना होगा।
ATP कप के लिए सर्बिया की टीम का हिस्सा हैं जोकोविच
जनवरी की शुरुआत में सिडनी में होने वाले ATP कप के लिए जोकोविच को सर्बिया की टीम में चुना गया है। 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा था कि इसमें खेलने को लेकर वह जल्द निर्णय लेंगे। यदि जोकोविच बिना वैक्सीन लगवाए सिडनी में खेलना चाहेंगे तो इसके लिए वहां की राज्य सरकार को अतिरिक्त छूट की मांग करनी होगी। छूट हासिल करने के बाद भी जोकोविच को 14 दिन क्वारंटाइन में बिताने होंगे।
चोट के कारण नहीं खेल सकेंगी सेरेना
जून में विंबलडन के पहले राउंड के मैच के दौरान चोटिल होकर मैच छोड़ने वाली सेरेना ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी। सेरेना ने विंबलडन के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है। उन्होंने कहा, "मेरे डॉक्टर्स की सलाह को ध्यान में रखते हुए मैंने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेलने का फैसला लिया है। प्रतिस्पर्धा के लिए मैं शारीरिक तौर पर पूरी तरह तैयार नहीं हूं। मैं फैंस को मिस करूंगी, लेकिन मैं वापसी करने के लिए उत्सुक हूं।"
ऑस्ट्रेलियन ओपन के बादशाह हैं जोकोविच
जोकोविच ने इस साल की शुरुआत में फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को हराकर रिकॉर्ड नौवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। यह दूसरा ऐसा मौका था, जब उन्होंने लगातार तीन बार (2019-2021) ये खिताब जीता हो। इससे पहले वह 2011-2013 में ऐसा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन (जीत प्रतिशत: 91) में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 82-8 का है। यह एकमात्र ग्रैंडस्लैम है जहां उन्होंने 80 से ज्यादा मैच जीते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रोजर फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन का हिस्सा नहीं होंगे। घुटने की सर्जरी से उबर रहे फेडरर ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह रिहैब पर ध्यान दे रहे हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगे।