Page Loader
विंबलडन: चोट के कारण सेमीफाइनल मैच से हटे राफेल नडाल, किर्गियोस ने बनाई फाइनल में जगह
सेमीफाइनल मैच से हटे राफेल नडाल (तस्वीर: ट्विटर/@Wimbledon)

विंबलडन: चोट के कारण सेमीफाइनल मैच से हटे राफेल नडाल, किर्गियोस ने बनाई फाइनल में जगह

लेखन Neeraj Pandey
Jul 08, 2022
12:53 am

क्या है खबर?

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने विंबलडन से हटने का फैसला लिया है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने के दौरान नडाल चोटिल हुए थे और उन्होंने सेमीफाइनल मैच से हटने का फैसला लिया है। नडाल को पेट की मांसपेशियों में चोट लगी थी और उनका बीते गुरुवार (07 जुलाई) को स्कैन कराया गया था। नडाल के सेमीफाइनल से हटने के बाद निक किर्गियोस ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

बयान

चोट के साथ खेलने का कोई मतलब नहीं- नडाल

नडाल ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें टूर्नामेंट से हटना होगा। उन्होंने कहा, "कल सबसे देखा कि मैं पेट की मांसपेशियों में दर्द से परेशान था। यह साफ हो गया है कि मेरी मांसपेशियां फट गई हैं। चोट के साथ खेलने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि इससे चोट और भी खराब हो जाएगी।" चोट के कारण फाइनल के इतने करीब पहुंचकर टूर्नामेंट से हटना उनके लिए काफी निराशाजनक है।

प्रदर्शन

विंबलडन 2022 में ऐसा रहा नडाल का प्रदर्शन

नडाल ने पहले राउंड का मैच 6-4, 6-3, 3-6, 6-4 से जीता था। दूसरे राउंड में भी उन्हें 6-4, 6-4, 4-6, 6-3 से जीत मिली थी। तीसरे राउंड में उन्होंने सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-4 से जीत हासिल की थी। राउंड ऑफ-16 में उन्होंने सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 7-6 (8-6) से जीत हासिल की थी। क्वार्टर फाइनल में कड़े मैच में उन्होंने 3-6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6 (10-4) से जीत हासिल की थी।

ग्रैंड स्लैम

इस साल तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतने की ओर बढ़ रहे थे नडाल

पिछले महीने की शुरुआत में नडाल ने रिकॉर्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। नडाल ने 36 साल की उम्र में इस खिताब को 14वीं बार अपने नाम किया है। फ्रेंच ओपन में नडाल कोई फाइनल नहीं हारे हैं। नडाल सबसे अधिक 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था।