Page Loader
मां बनने के दो साल बाद सानिया की धमाकेदार वापसी, जीता 42वां डबल्स खिताब

मां बनने के दो साल बाद सानिया की धमाकेदार वापसी, जीता 42वां डबल्स खिताब

लेखन Neeraj Pandey
Jan 18, 2020
02:00 pm

क्या है खबर?

मां बनने के कारण लगभग दो साल तक टेनिस से दूर रहने के बाद स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शानदार वापसी की है। भारतीय विमेंस डबल्स टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी सानिया ने अपनी साथी नादिया किछेनोक के साथ होबर्ट इंटरनेशनल डबल्स का खिताब जीता है। दोनों ने शनिवार को खेले गए फाइनल में शाउई पेंग और शाउई झैंग की जोड़ी को मात दी। भारत-यूक्रेन की इस जोड़ी ने मुकाबला 6-4, 6-4 से सीधे सेटों में जीता।

वापसी

मां बनने के बाद सानिया ने की शानदार वापसी

अपने बेटे इज़हान को जन्म देने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही सानिया के लिए इससे बेहतरीन वापसी नहीं हो सकती थी। सानिया ने 2020 टोक्यो ओलंपिक को दिमाग में रखते हुए बेहतरीन शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए भी अपना वॉर्म-अप कर लिया है। यह सानिया का 42वां WTA डबल्स और 2017 में ब्रिसबेन इंटरनेशनल ट्रॉफी के बाद पहला खिताब है।

प्रदर्शन

पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार रहा था इस जोड़ी का प्रदर्शन

सानिया और किछेनोक की जोड़ी ने स्लोवानिया और चेक रिपब्लिक की जोड़ी टमारा जिडांसेक और मेरी बूज्कोवा को 7-6(3), 6-2 के सीधे सेटों में सेमीफाइनल में हराया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने अमेरिकी जोड़ी वानिया किंग और क्रिस्टिना मैक्हाले को 6-2, 4-6, 10-4 से हराया था। शुरुआती दौर में उन्होंने जॉर्जिया की ओक्साना कालास्निकोवा और जापान की मियू कातो के खिलाफ 2-6, 7-6 (7/3), 10-3 से जीत हासिल की थी।

सिंगल्स खिताब

एलेना ने जीता होबर्ट में सिंगल्स खिताब

कजाख की उभरती टैलेंट एलेना रिबाकिना ने चीन की झांग शुआई को 7-6(7), 6-3 के स्कोर से हराते हुए अपना दूसरा WTA टाइटल जीता। इस जीत से मिलने वाले अंकों की बदौलत रिबाकिना अगले हफ्ते टॉप-30 में पहुंच जाएंगी। अपने करियर में पहली बार वह विश्व के टॉप-30 की लिस्ट में शामिल होंगी। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के शुरुआती दौर में उनका मुकाबला अमेरिका की बर्नार्डा पेरा के साथ होगा।

जानकारी

महिलाओं के लिए होता है यह टूर्नामेंट

होबर्ट इंटरनेशनल महिलाओं का टेनिस टूर्नामेंट है जिसकी शुरुआत 1994 में हुई थी। हर साल इसका आयोजन कराया जाता है जिसमें सिंगल्स और डबल्स दोनों कैटेगिरी में महिला टेनिस खिलाड़ी हिस्सा लेती हैं।