
टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब है भारत का प्रदर्शन, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय टीम को बीते रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
170 रनों का स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारतीय टीम 18.3 ओवरों में ही मुकाबला हार गई।
स्कोर का बचाव करते हुए 63वें मैच में यह भारत की 26वीं हार थी।
एक नजर डालते हैं पहले बल्लेबाजी के दौरान भारत द्वारा किए गए प्रदर्शन और खिलाड़ियों के व्यक्तिगत आंकड़ों पर।
डाटा
स्कोर बचाते हुए 63 में से 26 मुकाबले हारा है भारत
भारतीय टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में कुल 63 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी की, जिसमें से उन्हें 35 में जीत और 26 में हार मिली। एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने 60 में से 42 मुकाबले जीते हैं।
सर्वोत्तम स्कोर
श्रीलंका के खिलाफ बनाया था अपना सर्वोत्तम स्कोर
भारतीय टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर पहले बल्लेबाजी करते हुए ही बनाया है।
22 दिसंबर, 2017 को इंदौर में खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (118) और केएल राहुल (89) की बदौलत 260 रन बनाए थे।
भारत ने यह मुकाबला 88 रनों से अपने नाम किया था।
इसके अलावा भारत ने छह बार और पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज़्यादा का स्कोर खड़ा किया है।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 पर सिमटी भारतीय टीम
टी-20 इंटरनेशनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम का लोवेस्ट स्कोर 74 का है। 1 फरवरी, 2008 को मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 74 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी।
सबसे ज़्यादा रन
पहले बल्लेबाजी के समय रोहित के बल्ले से निकले हैं सबसे ज़्यादा रन
रोहित शर्मा को पहले बल्लेबाजी खूब रास आती है। उन्होंने अब तक पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 48 पारियों में सबसे ज़्यादा 1,448 रन बनाए हैं।
विराट कोहली का प्रदर्शन भी पहले बल्लेबाजी के दौरान काफी शानदार रहा है और उन्होंने 38 पारियों में 1,088 रन बनाए हैं।
सुरेश रैना के बल्ले से भी 38 पारियों में 1,068 रन ही निकले हैं।
धोनी ने सबसे ज़्यादा 51 पारियां खेली हैं और 949 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा
रोहित ने पहले बल्लेबाजी के समय लगाए हैं सबसे ज़्यादा शतक और अर्धशतक
रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में कुल चार शतक लगाए हैं जिसमें से तीन पहले बल्लेबाजी करने के दौरान आए हैं।
इसके अलावा पहले बल्लेबाजी के समय उनके नाम सबसे ज़्यादा नौ अर्धशतक भी दर्ज हैं।
सुरेश रैना ने भी एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं तो वहीं विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी के दौरान सात अर्धशतक लगाए हैं।
युवराज सिंह और केेएल राहुल के नाम 6-6 अर्धशतक दर्ज हैं।
जानकारी
पहले बल्लेबाजी के दौरान ज़्यादा बार ऑलआउट हुआ है भारत
भारती टीम पहले बल्लेबाजी करने के दौरान पांच बार ऑलआउट हुई है। पांच में से दो बार टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है। स्कोर का पीछा करते समय भारत केवल तीन ही बार ऑलआउट हुआ है।
सबसे ज़्यादा विकेट
चहल ने चटकाए हैं सबसे ज़्यादा विकेट
स्कोर का बचाव करते समय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए हैं।
चहल ने स्कोर डिफेंड करते समय 21 मैचों में सबसे ज़्यादा 33 विकेट चटकाए हैं।
उनके बाद रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने 22 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए हैं।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (26) और इरफान पठान (20) ने स्कोर का बचाव करने के दौरान तीसरे और चौथे सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं।
जीत
आयरलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी और बांग्लादेश के खिलाफ आई सबसे नजदीकी जीत
भारतीय टीम ने टी-20 में रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी आयरलैंड के खिलाफ हासिल की है।
29 जून, 2018 को आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 213 रन बनाए और फिर आयरलैंड को 70 पर ढेर करके 143 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
रनों के हिसाब से भारत की सबसे नजदीकी जीत बांग्लादेश के खिलाफ आई है।
2016 टी-20 विश्व कप के दौरान भारत ने बांग्लादेश को एक रन से हराया था।