खिलाड़ियों के चयन को लेकर टीम मैनेजमेंट पर बरसे सुनील गावस्कर, कही ये बड़ी बात
क्या है खबर?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर खिलाड़ियों के चयन को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट पर जमकर बरसे।
गावस्कर ने लगातार टीम में हो रहे बदलाव के कारण नाराजगी जाहिर की। साथ ही गावस्कर का मानना है कि मैनेजमेंट को खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाना चाहिए।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी भारतीय टीम में कई बदलाव हुए।
बदलाव
पहले टेस्ट में भारतीय टीम में हुए ये बदलाव
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया। अश्विन का इस साल यह पहला टेस्ट मैच है।
वहीं इस टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है। साहा ने अपना पिछला टेस्ट जनवरी, 2018 में खेला था।
हालांकि, साहा की गैर-मौजूदी में पंत ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बातचीत
अश्विन के पास दुनिया में कहीं भी विकेट लेने की क्षमता है- गावस्कर
पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद सुनील गावस्कर ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में कहा, "अश्विन जैसा खिलाड़ी हमेशा भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए, चाहे वो भारत में खेले या दुनिया में किसी भी जगह। उनके पास दुनिया में कहीं भी विकेट लेने की क्षमता है।"
उन्होंने आगे कहा, "टीम मैनेजमेंट को यह बात समझनी चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए।"
बता दें कि अश्विन को वेस्टइंडीज में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।
विश्वास
गावस्कर ने मुरली विजय और भुवनेश्वर कुमार को ज्यादा मौके देने की बात कही
सुनील गावस्कर ने साथ ही तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय का भी समर्थन किया।
उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में भुवनेश्वर कुमार ने पहले टेस्ट में काफी विकेट लिए थे, उनकी गेंद भी बहुत स्विंग हो रही थी, लेकिन फिर भी उन्हें अगले टेस्ट में बाहर कर दिया गया। मुझे लगता है कि मुरली विजय को भी ज्यादा मौके मिलने चाहिए।"
टीम मैनेजमेंट
टीम मैनेजमेंट को खिलाड़ियों पर दिखाना चाहिए भरोसा- गावस्कर
गावस्कर का मानना है कि टीम मैनेजमेंट को टीम का चयन करते हुए हमेशा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास का ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कहा, "टीम मैनेजमेंट को खिलाड़ियों का चयन करते हुए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं खिलाड़ी का आत्मविश्वास न हिल जाए।"
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज़ में भी नहीं खिलाया गया था, वहीं मुरली विजय भी लंबे वक्त से टीम से बाहर हैं।
जानकारी
पहले दिन सिर्फ 59.1 ओवर का हुआ खेल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट में बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 59.1 ओवर का ही खेल हो सका। हालांकि, भारत ने बिना विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं। रोहित 115 और मयंक 84 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।