
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नज़रे
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज को तीनों फॉर्मेट में धूल चटाने के बाद अब भारतीय टीम 15 सितंबर से अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।
इस सीरीज में भी 2020 टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने युवाओं पर भरोसा दिखाया है।
टी-20 सीरीज के बाद तीन मैचों की ही टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।
जानिए टी-20 सीरीज के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनके प्रदर्शन पर सभी की नज़रे रहेंगी।
#1
भारतीय टीम में एम एस धोनी के उत्तराधिकारी ऋषभ पंत
भारतीय टीम में एम एस धोनी को रिप्लेस करने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जरूर कमाल करना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पंत का बल्ला खामोश रहा था। ऐसे में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना नेचुरल गेम खेलकर कप्तान और टीम प्रबंंधन के भरोसे पर खरा उतरना चाहेंगे।
पंत के नाम 18 टी-20 मैचों में सिर्फ 302 रन हैं, लेकिन इस सीरीज के बाद यह आंकड़े बदल सकते हैं।
#2
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज जेजे स्मट्स
टी-20 क्रिकेट में तीन शतक लगा चुके साउथ अफ्रीका के विस्फोटक ओपनर जेजे स्मट्स का बल्ला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खामोश रहा है।
इस फॉर्मेट में तीन हजार से ज्यादा रन बनाने वाले स्मट्स टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के 8 मैचों में सिर्फ 126 रन ही बना पाए हैं।
ऐसे में स्मट्स भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना नेचुलर गेम खेलकर लंबे वक्त के लिए राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे। इसलिए सभी की नजरें स्मट्स के प्रदर्शन पर रहेंगी।
#3
भारत के तेज गेंदबाजी के भविष्य खलील अहमद
36 टी-20 मैचों में 59 विकेट लेने वाले खलील अहमद में भारतीय टीम प्रबंधन भविष्य का बड़ा गेंदबाज देख रहा है।
खलील 2019 क्रिकेट विश्व कप से पहले टीम के नियमित खिलाड़ी थे। लेकिन विश्व कप में टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा नहीं दिखाया था।
हालांकि, IPL 2019 में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार फिर टीम में चुना गया था। खलील साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपना हुनर जरूर पेश करना चाहेंगे।
#4
साउथ अफ्रीका के युवा कप्तान क्विंटन डिकॉक
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका टीम के स्थायी खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक का सीमित ओवर की क्रिकेट में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन है।
डिकॉक ने अफ्रीका के लिए 36 टी-20 मैचों में 887 रन बनाए हैं। डिकॉक के अनुभव को देखते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी भी सौंपी है।
ऐसे में सभी की नजरें डिकॉक की बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी कप्तानी पर भी रहेगी।
#5
भारत के युवा स्पीड स्टार नवदीप सैनी
IPL 2019 में अपनी स्पीड से सभी को प्रभावित करने वाले नवदीप सैनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिली थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में सैनी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। सैनी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 के उन चुनिंदा गेंदबाजों में से हैं, जिसके नाम 20वां ओवर मेडन फेंकने का रिकॉर्ड है।
भारत के लिए तीन अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में पांच विकेट लेने वाले सैनी अफ्रीका के खिलाफ भी कमाल दिखाना चाहेंगे।