11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, खेली तूफानी पारी
क्रिकेट प्रशंसकों को कम समय में अधिक मनोरंजन देने के उद्देश्य से टी-20 क्रिकेट की शुरुआत की गई थी। क्रिकेट के इस फॉर्मेट की लोकप्रियता को देखते हुए आज लगभग क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों में इसी फॉर्मेट में घरेलू टी-20 लीग आयोजित की जाने लगी हैं। इस कड़ी में वेस्टइंडीज ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) की शुरुआत की थी। बुधवार को CPL 2019 में एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी। जानिए पूरी खबर।
11वें नंबर के खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी
CPL 2019 के 8वें मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स और सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच मैच में सैंट किट्स के डोमिनिक ड्रेक्स ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 गेंदो में 34 रनों की तूफानी पारी खेली। इस तरह डोमिनिक का स्ट्राइक रेट 242.86 का रहा। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान डोमिनिक ने तीन चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके साथ ही डोमिनिक ने टी-20 में एक बड़ा और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
डोमिनिक ड्रेक्स ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड
बता दें कि अपनी 34 रनों की पारी के साथ ही डोमिनिक ड्रेक्स टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले 11वें नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं। डोमिनिक की उम्र महज 21 साल है और वह वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी वेसबर्ट ड्रेक्स के बेटे हैं। वेसबर्ट ने वेस्टइंडीज के लिए 12 टेस्ट और 34 वनडे खेले थे। हालांकि, वेसबर्ट के बेटे डोमिनिक को अभी तक विंडीज की टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है।
डोमिनिक ड्रेक्स की तूफानी पारी भी सैंट किट्स को नहीं दिला पाई जीत
बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने इस मैच में पहले खेलते हुए जॉनसन चार्ल्स (52) और लेनिको बाउचर (62*) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। जवाब में सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम 20 ओवर में 168 रन ही बना सकी। सैंट किट्स के लिए लौरी इवंस ने सबसे ज्यादा 41 गेंदो में 64 रन बनाए। वहीं बारबाडोस के संदीप लमिछाने ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए।