लाइफटाइम कैप्टेंसी बैन पर डेविड वॉर्नर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने आखिरकार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा उन पर लगाए गए लाइफटाइम कैप्टेंसी बैन पर चुप्पी तोड़ी है। वॉर्नर को पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी पाए जाने के बाद एक साल के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से और हमेशा के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने से बैन किया गया था। बता दें कि वॉर्नर बॉल टेंपरिंग प्रकरण के वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान थे।
आपको फैसले का सम्मान करना होता है और उसी के साथ आगे बढ़ना होता है- वॉर्नर
foxsports.com.au से बातचीत में वॉर्नर ने कहा कि अंत में आपको फैसले का सम्मान करना होता है और उसी के साथ आगे बढ़ना होता है। उन्होंने कहा, "इसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैं बस आगे बढ़ता गया। मेरा काम सिर्फ मैदान पर आकर रन बनाना है।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन मेरा काम है कि मैं रन बनाने की कोशिश करूं और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं।"
अब मेरे अंदर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की भूख पहले से ज्यादा बढ़ गई है- वॉर्नर
वॉर्नर ने कहा, "मैंने अपने आपको बैक किया और इसका आनंद लिया। मेरे पास खेल से बाहर बहुत सी ऐसी चीज़ें थी, जिनपर मैं फोकस कर सकता था। अब जब मैं यहां वापस आ गया हूं, तो मैं इसका आनंद ले रहा हूं और अब मेरे अंदर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की भूख पहले से ज्यादा बढ़ गई है।" उन्होंने आगे कहा, "अब हम एक शानदार टीम (न्यूजीलैंड) के खिलाफ खेलने जा रहे हैं, यह हमेशा एक अच्छी प्रतियोगिता होती है।"
जानिए क्या था बॉल टेंपरिंग का मामला?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 मार्च में केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए थे। बैनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपनी पैंट से पीले रंग की चीज़ निकालते देखा गया था। टीवी रीप्ले में देखा गया कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद का शेप बिगाड़ने के लिए टेप जैसी किसी चीज़ का इस्तेमाल किया। मैच के बाद बैनक्रॉफ्ट ने अपनी गलती मानी थी और कहा था कि डेविड वॉर्नर ने उन्हें ऐसा करने को कहा था।
कैमरून बैनक्रॉफ्ट और डेविड वॉर्नर समेत स्टीव स्मिथ पर भी लगा था बैन
गौरतलब है कि इस प्रकरण के बाद कैमरून बैनक्रॉफ्ट और डेविड वॉर्नर समेत स्टीव स्मिथ पर भी बैन लगा था। वॉर्नर-स्मिथ पर एक-एक साल और बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा था। साथ ही वॉर्नर को कप्तानी के लिए लाइफटाइम बैन किया गया था।
वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाया था तिहरा शतक
हाल ही में डेविड वॉर्नर (335*) ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में तिहरा शतक लगाया था। इस टेस्ट में वॉर्नर डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए थे। इसके साथ ही वॉर्नर, सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ भी बन गए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मैथ्यू हेडन (380) हैं।