भारत बनाम बांग्लादेश: डे-नाइट टेस्ट में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और बेस्ट ड्रीम 11
भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट कोलकाता में शुक्रवार, 22 नवंबर से दोपहर 01:00 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहला टेस्ट पारी और 130 रनों के अंतर से सिर्फ तीसरे दिन ही जीता था, लेकिन दूसरा टेस्ट डे-नाइट फॉर्मेट में होगा, इसलिए हमें इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। इस मैच को जीतकर भारत जहां सीरीज आपने नाम करना चाहेगा, वहीं बांग्लादेश की नज़रें सीरीज ड्रॉ कराने पर रहेंगी।
टेस्ट क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े
क्रिकेट के सबसे प्रारंभिक फॉर्मेट में भारत और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड में भारत का प्रदर्शन अद्भुत रहा है। टेस्ट में अब तक दोनों टीमें 10 बार आमने-सामने आईं हैं, जिसमें भारत को आठ मैचों में जीत मिली है। वहीं दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
डे-नाइट टेस्ट में एक बदलाव कर सकती है विराट सेना
पिंक बॉल से लेग स्पिनर को खेलना काफी मुश्किल माना जाता है, ऐसे में दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम आर अश्विन की जगह कुलदीप यादव को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकती है। तेज़ गेंदबाज़ी में एक बार फिर उमेश यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की तिकड़ी एक्शन में दिखेगी। पिंक बॉल से भारतीय गेंदबाज़ों को खेलना बांग्लादेश के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाला है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर रिद्दिमान साहा के जिम्मे रह सकती है।
दूसरे टेस्ट में बड़े बदलाव कर सकती है बांग्लादेश टीम
दूसरे टेस्ट में कंडीशंस तेज़ गेंदबाज़ों की मुफीद होगी, ऐसे में बांग्लादेश तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ कोहली एंड कंपनी का सामना कर सकता है। पिंक बॉल परंपरागत रेड बॉल की तुलना में अधिक स्विंग होती है। इसे देखते हुए दूसरे टेस्ट में मुस्ताफिजुर रहमान और अल-अमीन हुसैन अंतिम ग्यारह का हिस्सा हो सकते हैं। ऑफ स्पिनर तैजुल इस्लाम और तेज़ गेदंबाज़ एबादत हुसैन को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं विकेटकीपिंग एक बार फिर लिट्टन दास करते दिखाई देंगे।
भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव। बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- शादमान इस्लाम, इमरुल कयेस, मोमिनुल हक (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, मोहम्मद मिथुन, मेंहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु जायेद और अल-अमीन हुसैन।
India vs Bangladesh Second Test: Dream 11
6 बल्लेबाज़- रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम (उप-कप्तान)। विकेटकीपर- लिट्टन दास। 1 ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा। 3 गेंदबाज़- मोहम्मद शमी, उमेश यादव और अबु जायेद। 22 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच पहला दूसरा मैच टीवी पर दोपहर 01:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन क्रिेकट मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉट स्टार एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।