भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टी-20: जीत पर रहेंगी दोनों टीमों की नज़रें, जानें संभावित टीमें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला टी-20 रविवार, 15 सितंबर को शाम 07:00 बजे से धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैदान पर 2015 में जब यह दोनों टीमें आमने-सामने आईं थी, तो अफ्रीका ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में भारत इस मैच को जीत कर पिछली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगा। आपको बता दें कि भारत अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कभी टी-20 मैच नहीं जीता है। पढ़िए मैच प्रीव्यू।
टी-20 क्रिकेट में दोनों टीमों के हेड-टू-हेड के आंकड़े
टी-20 क्रिकेट में हेड-टू-हेड में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से काफी आगे है। इस फॉर्मेट में दोनों टीमें अब तक कुल 13 बार आमने-सामने आईं हैं, जिसमें 8 मैच भारत ने जीते हैं। वहीं पांच मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है। साथ ही भारत में दोनों टीमों ने अब तक तीन टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें दो मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है। वहीं एक मैच रद्द रहा है।
तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकता है भारत
इस सीरीज़ में भी कप्तान कोहली अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम तैयार करने पर विशेष ध्यान देंगे। ऐसे में धर्मशाला की पिच को देखते हुए भारतीय टीम तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। हालांकि, हार्दिक पंड्या के आने से भारत के पास गेंदबाज़ी के छह विकल्प होंगे। इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में खलील अहमद, नवदीप सैनी और दीपक चहर की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है।
टेंबा बाउमा और जॉर्ज लिंडे साउथ अफ्रीका के लिए कर सकते हैं डेब्यू
साउथ अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले टेंबा बाउमा और हरफनमौला खिलाड़ी जॉर्ज लिंडे पहले टी-20 मैच में डेब्यू कर सकते हैं। साथ ही कप्तान क्विंटन डिकॉक इस मैच में ड्वेन प्रीटोरियस और एंडीले फेहलुकवायो के रूप में दो तेज गेंदबाज़ ऑलराउंडर और दो मुख्य तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा और ब्यूरेन हेंड्रिक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। वहीं रीज़ा हेंड्रिक्स और वान डर डुसेन टॉप ऑर्डर में खेलते दिखाई देंगे।
जानिए पिच रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, धर्मशाला में रविवार को बारिश हो सकती है। साथ ही पूरे दिन बादल छाए रहने की भी संभावना है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला ले सकती है।
भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, दीपक चहर, खलील अहमद और नवदीप सैनी। साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंडन डिकॉक (कप्तान और विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, वान डर डुसेन, टेंबा बाउमा, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, एंडीले फेहलुकवायो, जॉर्ज लिंडे, कगीसो रबाडा, ब्यूरेन हेंड्रिक्स और तबरेज़ शम्सी।
India vs South Africa: Dream11
5 बल्लेबाज़- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, वान डर डुसेन (उप-कप्तान), डेविड मिलर और टेंबा बाउमा। विकेटकीपर- ऋषभ पंत। 2 ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या। 3 गेंदबाज़- खलील अहमद, नवदीप सैनी और कगीसो रबाडा। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉट स्टार एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।