टी-20: घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कभी नहीं जीता है भारत, जानें हेड-टू-हेड के आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज को तीनों फॉर्मेट में धूल चटाने के बाद अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज़ करेगी।
इस सीरीज़ का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैदान पर 2015 में जब यह दोनों टीमें आमने-सामने आईं थी, तो अफ्रीका ने बाज़ी मारी थी।
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कभी टी-20 मैच नहीं जीता है।
जानिए दोनों टीमों के आंकड़े।
हेड-टू-हेड
टी-20 क्रिकेट में दोनों टीमों के हेड-टू-हेड के आंकड़े
टी-20 क्रिकेट में हेड-टू-हेड में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से काफी आगे है। इस फॉर्मेट में दोनों टीमें अब तक कुल 13 बार आमने-सामने आईं हैं, जिसमें 8 मैच भारत ने जीते हैं। वहीं पांच मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है।
साथ ही भारत में दोनों टीमों ने अब तक तीन टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें दो मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है। वहीं एक मैच रद्द रहा है।
सबसे ज़्यादा रन
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
भारत के लिए रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में 96 मैचों में चार शतकों की मदद से सबसे ज़्यादा 2,422 रन बनाए हैं। किंग कोहली के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 70 मैचों में 2,369 रन हैं।
वहीं साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट में जेपी ड्यूमिनी ने 81 मैचों में सबसे ज्यादा 1,934 रन बनाए हैं। साथ ही मौजूदा बल्लेबाजों में डेविड मिलर के नाम 67 मैचों में 1,250 रन और डिकॉक के नाम 36 मैचों में 887 रन हैं।
सबसे ज़्यादा विकेट
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
भारत के लिए अश्विन ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 46 मैचों में सबसे ज़्यादा 52 विकेट लिए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम 42 मैचों में 51 विकेट हैं।
भारत के लिए सिर्फ दो गेंदबाज़ ही टी-20 में 50 विकेट ले सके हैं।
वहीं साउथ अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर ने 35 मैचों में सबसे ज्यादा 61 विकेट लिए हैं। साथ ही फेहलुकवायो के नाम 21 मैचों 28 विकेट और रबाडा के नाम 19 मैचों में 25 विकेट हैं।
आंकड़े
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में दोनों टीमों का सर्वोत्तम और न्यूनतम टीम टोटल
भारत का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वोत्तम स्कोर 260 रन है। जो उसने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
वहीं भारत का इस फॉर्मेट में न्यूनतम टीम टोटल 74 रन है। 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम इतने कम रनों पर सिमट गई थी।
साउथ अफ्रीका का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वोत्तम स्कोर 241 रन है। जो उसने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
वहीं साउथ अफ्रीका का इस फॉर्मेट में न्यूनतम टीम टोटल 98 रन है।