ऑस्ट्रेलिया में भी डे-नाइट टेस्ट खेलने को तैयार हैं कप्तान कोहली, रखी यह शर्त
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि भारतीय टीम डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने से कतराती रही है। हालांकि, अब भारत अपना पिंक बॉल टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार है और 22 नवंबर से वे ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी डे-नाइट टेस्ट मैच खेल सकते हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त रखी है।
डे-नाइट टेस्ट से पहले देना होगा अभ्यास मैच- कोहली
कल से शुरू होने वाले भारत-बांग्लादेश डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में कहा, "जब भी डे-नाइट टेस्ट का आयोजन कराया जाए तो उससे पहले एक अभ्यास मैच जरूर होना चाहिए।"
पिंक गेंद से फील्डिंग करना है काफी कठिन- कोहली
कोहली ने कहा कि लोगों को यह जानकर काफी हैरानी होगी कि पिंक गेंद के साथ फील्डिंग करना कितना मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा, "पिंक गेंद कुछ ज़्यादा ही भारी लगती है। मुझे यकीन है कि दोनों गेंदों का वजन बराबर होगा, लेकिन फिर भी पिंक गेंद ज़्यादा भारी लगती है।" इसके अलावा कोहली ने यह भी कहा कि स्लिप में कैच लेते समय यह गेंद हाथों पर जोर से लगती है।
2018-19 दौरे पर भारत ने किया था डे-नाइट टेस्ट खेलने से इंकार
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम ने पिंक बॉल टेस्ट खेलने से साफ इंकार कर दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने BCCI से एडिलेड टेस्ट को डे-नाइट खेलने का आग्रह किया था, लेकिन BCCI केवल ट्रेडिशनल रेड बॉल टेस्ट ही खेलना चाहती थी। उस दौरे के बारे में कोहली ने कहा, "हमने पिंक गेंद से कोई मैच नहीं खेला, अभ्यास नहीं किया तो आप अचानक हमें इससे मैच कैसे खिला सकते हैं?"
गिलक्रिस्ट ने भी की थी भारत-ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट की बात
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने हाल ही में कहा था कि वे भारत के अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट की उम्मीद कर रहे हैं। गिलक्रिस्ट ने कहा था, "अगले समर टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरु होगा। मैं वहां एक डे-नाइट टेस्ट होने की उम्मीद कर रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा कि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा कुछ नहीं बताया है, लेकिन फिर भी वह इसकी उम्मीद कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं अब तक सबसे ज़्यादा डे-नाइट टेस्ट
पहला डे-नाइट टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट से जीती थी। अब तक कुल 11 डे-नाइट टेस्ट खेले जा चुके हैं जिनमें सबसे ज़्यादा पांच ऑस्ट्रेलिया ने ही खेले हैं। आपको बता दें कि अब तक खेले सभी पांचों डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेले हैं।
पिंक गेंद के बारे में कोहली ने कही थीं ये बातें
कोहली ने भारतीय टीम के पिंक गेंद के साथ प्रैक्टिस के बाद लाल और पिंक गेंद में कुछ अंतर बताए थे। सबसे पहले तो उनका कहना था कि पिंक गेंद लाल वाली से ज़्यादा स्विंग होगी और साथ ही इसे पिक करने के लिए बल्लेबाजों को ज़्यादा एकाग्रता के साथ खेलना होगा। इसके अलावा कोहली ने कहा था कि पिंक गेंद पुरानी होने पर कैसा व्यवहार करेगी यह देखना दिलचस्प होगा।