IPL नीलामी: अगले सीजन से पहले कैसे हैं रिटेंशन नियम?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में दो नई टीमों के साथ कुल 10 टीमें हिस्सा होंगी। हाल ही में CVC कैपिटल पार्टनर्स और संजीव गोयंका की RPSG ग्रुप ने लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई टीमों को खरीदने में सफलता हासिल की है। अगले सीजन से पहले रिटेंशन के नियम सामने आए हैं, जिसके मुताबिक मौजूदा आठ टीमें IPL 2022 की नीलामी से पहले अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। आइए जानते हैं क्या हैं नियम।
दो नई टीमें खरीद सकती हैं पूल से तीन-तीन खिलाड़ी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार दो नई टीमें मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों के पूल से एक विदेशी सहित तीन खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं। इसके बाद बोली लगेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि नीलामी के लिए फिलहाल कोई निश्चित पर्स नहीं है, लेकिन ऐसी संभावना है कि बड़ी नीलामी के लिए हर टीम के पास 90 करोड़ रुपये का होंगे। बता दें IPL 2021 की नीलामी के लिए 85 करोड़ रुपये का पर्स निर्धारित था।
मौजूदा टीमें रिटेन कर सकेंगी अधिकतम चार खिलाड़ी
मौजूदा आठ टीमें तीन भारतीय और एक विदेशी या दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल चार खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार (रिटेन) कर सकती हैं। इस बार मौजूदा आठ टीमों को नीलामी में 'राइट टू मैच' (RTM ) कार्ड की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें, 2018 की मेगा नीलामी में RTM कार्ड का विकल्प मौजूद था। इसमें टीमें किसी दूसरी टीम द्वारा लगाईं गई बोली की रकम पर खिलाड़ी को अपने पास रख सकती थी।
खिलाड़ी की पसंद पर निर्भर करेगा रिटेंशन का फैसला
रिटेंशन अंतत: खिलाड़ी की पसंद पर निर्भर करेगा, क्योंकि वह नीलामी पूल में वापस जाने या मताधिकार में बदलाव का फैसला कर सकता है, भले ही उसकी वर्तमान टीम उसे बनाए रखना चाहती हो। खिलाड़ियों को रिटेन करने की समय सीमा अगले महीने नवंबर के अंत तक हो सकती है। इसके बाद नीलामी का आयोजन दिसंबर या अगले साल जनवरी में किया जा सकता है।
IPL 2022 में खेले जाएंगे कुल 74 मैच
BCCI ने साफ किया है कि IPL 2022 में कुल 74 मैच होंगे। इससे पहले आठ टीमों के बीच हुए IPL 2021 में कुल 60 मैच खेले गए थे। ऐसे में पहले के मुकाबले अगले सीजन में 14 मैच ज्यादा होंगे। IPL 2022 में भी प्रत्येक टीम लीग के दौरान 14 मैच खेलेगी, जिसमें सात मैच घर में और सात मैच घर से दूर होंगे। प्रत्येक टीम के लिए मैचों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।