टी-20 विश्व कप: अगले मैच से बाहर हो सकते हैं श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्षाना
टी-20 विश्व कप में बीते शुक्रवार को श्रीलंका ने नीदरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। शारजाह में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्षाना चोटिल हो गए। ऐसे में उनका रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें नीदरलंड के खिलाफ हुए मुकाबले में तीक्षाना सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
नीदरलैंड के खिलाफ तीक्षाना ने झटके दो विकेट
मिस्ट्री स्पिनर तीक्षाना ने अपने एकमात्र ओवर में तीन रन देकर दो विकेट लिए और नीदरलैंड की शुरुआत खराब कर दी। साइड स्ट्रेन के कारण वह मैदान से बाहर चले गए और धनंजय डी सिल्वा ने बाकी के बचे हुए मैच में उनके स्थान पर फील्डिंग की। इसके बाद तीक्षाना को ड्रेसिंग रूम में इलाज कराते हुए देखा गया था और उनके रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर होने की संभावना है।
तीक्षाना को अगले मैच से बाहर रहना पड़ सकता है- राजपक्षे
श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने बताया है कि तीक्षाना को अगले मैच से बाहर रहना पड़ सकता है। राजपक्षे ने कहा, "फिजियो के कहने पर हम उन्हें मैच में शामिल करके जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। मेरा मानना है कि फिलहाल वह अगले मैच से बाहर हो सकते हैं। यह अभी तक शत-प्रतिशत तय नहीं हुआ है लेकिन शायद यह संभावना है कि वह अगले मैच में नहीं खेलेंगे और बाकि टूर्नामेंट खेलने के लिए फिट हो सकेंगे।"
विश्व कप में शानदार रहा है तीक्षाना का प्रदर्शन
दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर तीक्षाना के लिए टी-20 विश्व कप अब तक शानदार बीता है। उन्होंने राउंड-1 में नामीबिया के खिलाफ 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। वहीं अपने दूसरे मुकाबले में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की और 17 रन देकर तीन विकेट लिए। वह राउंड-1 में शाकिब अल हसन (9 विकेट) के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं।
राउंड-1 में तीनों मैच जीतकर अगले राउंड में पहुंची हैं श्रीलंका
श्रीलंका ने राउंड-1 में अपने तीनों मुकाबले जीतते हुए सुपर-12 में जगह बनाई है। उन्होंने आयरलैंड, नामीबिया और नीदरलैंड को हराते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया है। सुपर-12 में श्रीलंका ग्रुप A में पहुंचा है जिसे ग्रुप ऑफ डेथ माना जा रहा है। इस ग्रुप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें पहले से मौजूद थीं। अब बांग्लादेश और श्रीलंका ने भी इसमें प्रवेश कर लिया है।