
टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका का एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है प्रदर्शन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड में 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी।
आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपने वार्म-अप मैचों में से एक में जीत और एक में हार दर्ज की है। दूसरी तरफ टेम्बा बावुमा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने अपने दोनों वार्म-अप मैच जीते हैं।
आइए जानते हैं कैसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सिर्फ एक बार टी-20 विश्व कप में आपस में भिड़ चुकी हैं। साल 2012 में हुए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।
वहीं अगर टी-20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो दोनों देशों के बीच कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 13 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम आठ मैच जीत सकी है।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका से इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीम में क्विंटन डिकॉक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने नौ मैचों में 24.11 की औसत से 217 रन बनाए हैं।
वहीं डेविड मिलर ने नौ मैचों में 22.00 की औसत से 132 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने तीन मैचों में 25 की औसत से पांच विकेट झटके हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 35 रन देकर दो विकेट लेना रहा है।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम से डेविड वार्नर सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 23 मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 473 रन बनाए हैं।
वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 13 मैचों में 29.33 की औसत से 264 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में स्टार्क ने सात मैचों में 13 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तबरेज शम्सी ने अब तक 42 मैचों में 49 विकेट लिए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से 50 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन सकते हैं।
आरोन फिंच ने अब तक 37.46 की औसत से 2,473 रन बनाए हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बन जाएंगे।
रबाडा (41) विकेटों के मामले में वेन पार्नेल (41) को पीछे छोड़ सकते हैं।