
IPL 2022: अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं फ्रेंचाइजी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में दो नई टीमों के साथ कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके लिए नीलामी होनी है।
वहीं मौजूदा आठ फ्रेंचाइजियों को रिटेंशन का विकल्प मिलना निश्चित है।
इस बीच रिपोर्ट्स के अनुसार नीलामी के लिए खिलाड़ियों को रिटेंशन करने मुद्दे पर आम सहमति बन गई है और संभावना है कि मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी को अधिकतम चार खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति होगी।
एक नजर पूरी खबर पर।
रिपोर्ट्स
अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं फ्रेंचाइजी
Cricbuzz के मुताबिक UAE में हाल ही में समाप्त हुए IPL 2021 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम के प्रतिनिधियों के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई और माना जा रहा है कि सभी दलों ने इस पर सहमति व्यक्त की है।
फ्रेंचाइजियों को अधिकतम तीन भारतीयों और अधिकतम दो विदेशियों के साथ कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जा सकती है।
जानकारी
चार खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली फ्रेंचाइजी करेगी पर्स का 40-45 प्रतिशत खर्च
माना जा रहा है कि खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 90 करोड़ रुपये का पर्स होगा और बाद के दो सालों में जिसे बढ़ाकर 95 करोड़ या 100 करोड़ रुपये तक किया जा सकेगा।
यदि कोई फ्रैंचाइजी चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प चुनती है, तो उसे अपने पर्स का लगभग 40-45 प्रतिशत खर्च करना होगा, जो कि किसी भी खिलाड़ी को रिटेन करने का विकल्प नहीं चुनने वाली फ्रैंचाइजी से 36-40 करोड़ रुपये कम है।
RTM कार्ड
मौजूदा टीमों को RTM कार्ड मिलने की संभावना नहीं है
मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी को यह भी बता दिया गया है कि दो नई टीमों को 'खास चयन' के अंतर्गत नीलामी के बाहर दो से तीन खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति दी जा सकती है। वहीं अगर बड़े भारतीय नाम उपलब्ध नहीं हैं तो दो विदेशी खिलाड़ियों को लेने की अनुमति दी जा सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि मौजूदा टीमों को नीलामी में 'राइट टू मैच' (RTM ) कार्ड की अनुमति नहीं दी जाएगी।
रिटेंशन
चेन्नई धोनी समेत इन खिलाड़ियों को रख सकती है बरकरार
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के साथ ही रह सकते हैं। हाल ही में CSK के मालिक एन श्रीनिवासन ने खुद ही यह स्पष्ट किया था कि धोनी आगे भी टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
वहीं रिपोर्ट के अनुसार धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ के रूप में दो अन्य भारतीय चेन्नई द्वारा रिटेन किए जा सकते हैं। उनके अलावा ड्वेन ब्रावो या फाफ डु प्लेसिस में से एक विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।