IPL 2019: इन ओवररेटेड खिलाड़ियों को नीलामी में मिली ज़रूरत से ज़्यादा कीमत
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के अगले संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
IPL की बढ़ती लोकप्रियता और नीलामी में मिलने वाली मोटी रकम को देखते हुए आज दुनियाभर के खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं।
इस साल खिलाड़ियों की मंडी 18 दिसंबर को जयपुर में लगी थी। सैकड़ों खिलाड़ियों की नीलामी में जहां कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए। वहीं कुछ खिलाड़ियों को ज़रूरत से ज़्यादा कीमत पर खरीदा गया।
KKR
वेस्टइंडीज़ के टी-20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट
वेस्टइंडीज़ की टी-20 टीम के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने अपने IPL करियर का आगाज़ 2016 में किया था। ब्रैथवेट अब तक तीन IPL सीज़न खेल चुके हैं, लेकिन अबतक उन्होंने अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है।
IPL 2019 की नीलामी से पहले हैदराबाद ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था। जिसके बाद कोलकाता ने उन्हें Rs. 5 करोड़ की भारी रकम देकर खरीदा है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ब्रैथवेट कोलकाता की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे।
RR
तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट
IPL 2018 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जयदेव उनादकट को राजस्थान ने इस बार की नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया था, लेकिन नीलामी में राजस्थान ने उनादकट को एक बार फिर मोटी रकम देकर खरीदा है।
पिछले सीज़न में राजस्थान ने उनादकट को Rs. 11.5 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उनादकट इस रकम को सही साबित करने में फेल रहे थे।
अब एक बार फिर सभी को चौंका कर राजस्थान ने उनादकट को Rs. 8.4 करोड़ में खरीदा है।
DC
हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल
पिछले सीज़न में खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली के टीम मालिकों ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। IPL 2019 की नीलामी से पहले ही दिल्ली ने अपना नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया था।
इस बार की नीलामी में दिल्ली ने कई नए खिलाड़ियों को खरीदा, लेकिन हरफनमौला खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षर पटेल को दिल्ली ने Rs. 5 करोड़ में खरीदकर सभी को हैरान कर दिया है।
पटेल अभी तक अपनी प्रतिभा के अनुकूल प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
CSK
तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा
लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे मोहित ने अपनी पुरानी IPL टीम चेन्नई में वापसी की है।
IPL में चेन्नई के लिए खेलते हुए ही मोहित ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई थी।
चेन्नई पर लगे दो साल के बैन के बाद मोहित पंजाब की टीम में चले गए थे। जहां उन्होंने औसत प्रदर्शन किया।
इसके बाद भी नीलामी में चेन्नई ने उन्हें Rs. 5 करोड़ में खरीदकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
MI
लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ बरिंदर सरान
पिछले काफी समय से अपनी क्षमता के विपरीत प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ बरिंदर सरान को नीलामी में मुंबई ने Rs. 3.4 करोड़ में खरीद कर सभी को चौंका दिया है।
अपने औसत प्रदर्शन के कारण ही बरिंदर सरान 2016 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
IPL के पिछले सीज़न में सरान ने 6 मैचों में सिर्फ 4 विकेट हासिल किए थे। इसके साथ ही उन्होंने 10.40 की महंगी इकोनॉमी रेट से रन भी लुटाए थे।