IPL नीलामी: हार्दिक को रिलीज कर सकती है मुंबई इंडियंस, रोहित-बुमराह हो सकते हैं रिटेन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए बड़ी नीलामी होने वाली है और इससे पहले सभी मौजूदा टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए अपनी प्लानिंग कर रही हैं।
लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस अपने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को रिलीज कर सकती है। ऐसी उम्मीद है कि टीमों को तीन भारतीय और एक विदेशी या फिर दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिलेगी।
हार्दिक पंड्या
नीलामी का हिस्सा बन सकते हैं हार्दिक
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक MI हार्दिक को नीलामी में भेज सकती है। करीबी सूत्रों के मुताबिक हार्दिक को MI द्वारा रिटेन करने की बेहद कम उम्मीद है।
हार्दिक को रिलीज करने के पीछे का मुख्य कारण पिछले कुछ सालों से उनका बल्लेबाज के रूप में खेलना हो सकता है। लगातार पीठ की समस्या से परेशान हार्दिक लंबे समय से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और अब वह पहले की तरह प्रभावी ऑलराउंडर नहीं रहे हैं।
MI
इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है MI
MI अपने कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को हर हाल में रिलीज करने वाली है। विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो किरोन पोलार्ड को भी रिटेन किए जाने की उम्मीद है।
यदि टीमों को राइट टू मैच (RTM) की सुविधा दी जाती है तो फिर MI इसका इस्तेमाल सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के लिए कर सकती है। दूसरी ओर यदि हार्दिक टीम के बजट में आते हैं तो उन्हें दोबारा खरीदा भी जा सकता है।
प्रदर्शन
पिछले दो सीजन से स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेले हैं हार्दिक
पिछले दो IPL सीजन में हार्दिक ने MI के लिए एक भी गेंद नहीं फेंकी है और वह केवल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेले हैं। बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
2020 में खेले 14 मैचों में उन्होंने 35.12 की औसत से 281 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा था। 2021 सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 14.11 की औसत के साथ केवल 127 रन ही बनाए थे।
श्रेयस अय्यर
कप्तानी के लिए दिल्ली छोड़ सकते हैं अय्यर
ऋषभ पंत की कप्तानी में प्ले-ऑफ तक जाने वाली दिल्ली कैपिटल्स कप्तानी में बदलाव करने के मूड में नहीं होगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने पहली बार IPL फाइनल खेला था।
हालांकि, दोबारा कप्तानी नहीं मिलने की संभावना को देखते हुए अय्यर दिल्ली छोड़ सकते हैं। दो नई टीमें आने के अलावा राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी नए कप्तान की खोज में होंगी और ऐसे में अय्यर को कहीं मौका मिल सकता है।
जानकारी
दिसंबर या जनवरी में हो सकती है नीलामी
IPL 2022 के लिए नीलामी का आयोजन इसी साल दिसंबर या अगले साल जनवरी में किया जा सकता है। इस सीजन में कुल 10 टीमें खेलेंगी। दो नई टीमें, लखनऊ और अहमदाबाद लीग का हिस्सा बनेंगी।