Page Loader
IPL Auction 2019: इन खिलाड़ियों पर रहेगी टीम मालिकों की नज़र

IPL Auction 2019: इन खिलाड़ियों पर रहेगी टीम मालिकों की नज़र

Dec 14, 2018
01:55 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 की नीलामी पिछले सभी सीज़न की नीलामियों से ज़्यादा रोमांचक होने वाली है। सभी टीमों के मालिक मज़बूत खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीमों को और मज़बूत बनाना चाहेंगे। इसी को देखते हुए टीम प्रबंधनों ने कई खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया था। IPL 2019 की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। इस नीलामी में 346 खिलाडियों की बोली लगेगी, लेकिन उनमें कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिनको खरीदने के लिए टीम मालिकों में होड़ देखने को मिलेगी।

वेस्टइंडीज़

विंडीज़ टीम का स्टार खिलाड़ी 'शिमरन हेटमायर'

IPL के इतिहास में वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ियों ने काफी नाम कमाया है। गेल, पोलार्ड, ब्रावो, रसेल और लुईस हमेशा से अपनी-अपनी टीमों के मैच जिताऊ खिलाड़ी रहे है। इस साल की नीलामी के बाद इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ सकता है। यह नाम है मौजूदा विंडीज़ टीम के स्टार खिलाड़ी शिमरन हेटमायर का। IPL 2019 की नीलामी में सभी टीम मालिक कोई भी कीमत देकर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे।

अफगानिस्तान

6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाला 'हज़रतुल्लाह जज़ई'

मौजूदा समय में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। IPL में भी अफगानिस्तान के राशिद खान और मुजीब अपनी-अपनी टीमों के स्टार खिलाड़ी हैं। IPL 2019 की नीलामी के बाद इस लिस्ट में जज़ई का नाम भी जुड़ सकता है। जज़ई ने अफगानिस्तान के लिए तीन टी-20 में 58 की औसत से 174 रन बनाएं हैं। जज़ई इसी साल 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर सुर्खियों में आए थे।

वेस्टइंडीज़

'निकोलस पूरन' की तुलना की जाती है क्रिस गेल से

वेस्टइंडीज़ के इस खब्बू बल्लेबाज़ की तुलना टी-20 क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस गेल से की जाती है। भारत के खिलाफ टी-20 में 25 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलकर पूरन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। टी-20 क्रिकेट में अपनी आक्रामक पारियों से पूरन ने एक अलग पहचान बनाई है। IPL 2019 की नीलामी में सभी की नज़रे पूरन पर रहेंगी और कोई भी कीमत देकर टीम मालिक इस खिलाड़ी को खरीदना चाहेंगे।

इंग्लैंड

इंग्लैंड का शानदार ऑलराउंडर 'सैम कर्रन'

इंग्लैंड के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कर्रन ने अपने टैलेंट से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। अब सैम IPL में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। सैम गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं, साथ ही वह निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में सैम ने इसे साबित भी किया था। IPL 2019 की नीलामी में सैम को अच्छी कीमत मिल सकती है।

वेस्टइंडीज़

वेस्टइंडीज़ का घातक तेज़ गेंदबाज़ 'ओशेन थॉमस'

21 साल के वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ थॉमस करीब 150 की स्पीड से गेंद फेंक सकते हैं। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में थॉमस ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था। पहले टी-20 के बाद रोहित शर्मा ने भी थॉमस की काफी तारीफ की थी। IPL 2019 की नीलामी में सभी टीम मालिक इस खिलाड़ी को खरीदन चाहेंगे। ऐसे में थॉमस काफी मंहगे बिक सकते हैं। विंडीज़ के लिए थॉमस ने तीन टी-20 में तीन विकेट लिए हैं।