
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: गाबा में ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने जीती टेस्ट सीरीज
क्या है खबर?
ब्रिसबेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 को 2-1 से अपने नाम किया।
328 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत ने पांचवे दिन के तीसरे सत्र में जीत हासिल की। दूसरी पारी में भारत की ओर से शुभमन गिल (91) और ऋषभ पंत (89*) ने अहम योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
भारत की गाबा में यह पहली जीत है।
बल्लेबाजी
पहले टेस्ट शतक से चूके शुभमन गिल
कल के स्कोर 4/0 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही और रोहित शर्मा (7) रन बनाकर 18 के स्कोर पर आउट हो गए।
हालांकि, दूसरे छोर से शुभमन गिल ने तेजी से अर्धशतक लगाया और पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे गिल अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए और 91 रन बनाकर 132 के स्कोर पर नाथन ल्योन की गेंद में आउट हुए।
बल्लेबाजी
पुजारा ने खेली अर्धशतकीय पारी
अगले बल्लेबाज कप्तान रहाणे ने 22 गेंदों पर 24 रनों की छोटी पारी खेलकर मैच जीतने के इरादे जाहिर किए।
वह तीसरे विकेट के रूप में 167 के स्कोर पर आउट हुए। टिककर बल्लेबाजी कर रहे पुजारा ने युवा पंत के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। पुजारा 56 रन बनाकर 228 के स्कोर पर आउट हुए।
तेजी से रन बटोरने के प्रयास में मयंकअग्रवाल (9), सुंदर (22) और शार्दुल (2) आउट होने वाले अन्य बल्लेबाज बने।
ऋषभ पंत
पंत ने दिलवाई जीत और बनाए ये रिकार्ड्स
पंत ने 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलवा दी।
इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 1,000 रन पूरे किए और वह सबसे तेज (16 मैच की 27वीं पारी) इस आंकड़े को छूने वाले भारतीय विकेटकीपर बने हैं।
पंत ने तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में 50 या उससे अधिक का स्कोर किया और वह सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले विकेटकीपर बने हैं। बता दें सैयद किरमानी दो बार ऐसा कर चुके हैं।
चेतेश्वर पुजारा
पुजारा ने बनाए ये रिकार्ड्स
पुजारा ने अपनी दूसरी पारी में 56 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक (196 गेंद) लगाया।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15वीं बार 50 से अधिक स्कोर किया है। साल 2010 के बाद से उनसे ज्यादा बार सिर्फ जो रुट (16) ऐसा कर चुके हैं।
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 211 गेंदों का सामना किया। वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा छह बार 200 से अधिक गेंद खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
जानकारी
मोहम्मद सिराज ने हासिल की थी ये उपलब्धि
मोहम्मद सिराज (5/73) ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए। वह ब्रिसबेन में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले कुल पांचवे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले इरापल्ली प्रसन्ना, बिशन सिंह बेदी, मदन लाल और जहीर खान ऐसा कर चुके हैं।
स्टीव स्मिथ
स्मिथ ने सबसे तेज बनाए 7,500 टेस्ट रन
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में 55 रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में 7,500 रनों का आंकड़ा पार किया। उन्होंने 139वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की।
पारी के लिहाज से स्मिथ सबसे तेज 7,500 रनों के आंकड़े को पार करने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस सूची में सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग को पीछे छोड़ा।
बता दें सचिन और सहवाग ने अपने-अपने टेस्ट करियर में 144वीं पारी में यह आंकड़ा छूआ था।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा मैच
ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (108) के शतक की मदद से पहली पारी में 369 रन बनाए।
जिसके जवाब में भारत ने शार्दुल ठाकुर (67) और वाशिंगटन सुंदर (62) के अर्धशतक की बदौलत 336 रन बनाए।
छोटी से बढ़त हासिल करने वाली कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए। वहीं सिराज ने पांच विकेट लिए।
दूसरी पारी में गिल, पुजारा और पंत ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलवाई।