Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: टेस्ट डेब्यू करने के साथ ही टी नटराजन ने बनाया ये रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: टेस्ट डेब्यू करने के साथ ही टी नटराजन ने बनाया ये रिकॉर्ड

Jan 15, 2021
12:47 pm

क्या है खबर?

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे ब्रिसबेन टेस्ट में भारत की ओर से टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। इसके साथ ही बतौर नेट गेंदबाज टीम के साथ दौरे पर गए नटराजन ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे, टी-20 और टेस्ट में डेब्यू किया और वह एक ही दौरे में खेल के तीनों प्रारूपों में डेब्यू करने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

ट्विटर पोस्ट

ICC ने ट्वीट कर दी जानकारी

टी नटराजन

ऐसे चमकी नटराजन की किस्मत

IPL 2020 में अच्छे प्रदर्शन के दम पर पहली बार भारतीय टी-20 टीम में शामिल किए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कंधे की चोट के कारण दौरे पर नहीं जा सके। उनकी जगह नटराजन को टी-20 टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, नटराजन को कवर के तौर पर वनडे टीम में भी शामिल कर लिया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में उन्होंने अपना अन्तरराष्ट्रीय डेब्यू किया।

जानकारी

नटराजन का वनडे और टी-करियर ​

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इकलौते वनडे में उन्होंने 70 रन देकर दो विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने तीन टी-20 मैचों में 3/30 के बेस्ट प्रदर्शन और 6.91 के इकॉनमी रेट के साथ छह विकेट लिए हैं।

टेस्ट डेब्यू

चोटिल तेज गेंदबाजों के कारण नटराजन को टेस्ट डेब्यू का मिला मौका

भारतीय टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। इस सीरीज के दौरान मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर तेज गेंदबाज चोटिल हुए हैं। मुख्य गेंदबाजों की अनुपस्थिति में नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज जैसे युवा गेंदबाज भी अपना टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम पर तेज गेंदबाजी के कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं है और अंतिम टेस्ट में नटराजन को टीम में मौका मिला है।

करियर

नटराजन का IPL करियर

IPL 2017 में नटराजन ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से छह मैचों में नौ की इकॉनमी से रन देते हुए केवल दो विकेट ही हासिल किए थे। 2018 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था, लेकिन टीम के लिए पहला मैच खेलने का मौका उन्हें IPL 2020 में मिला। इस सीजन उन्होंने 16 मैचों में 16 विकेट हासिल किए और डेथ ओवर्स में लगातार प्रभावित किया। IPL के प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है।