ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: वॉर्न ने ट्रेविस हेड को बताया भविष्य का कप्तान, साथ में दिया सुझाव
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है। मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी टीम में अपनी उपयोगिता सिद्ध नहीं कर सके हैं। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने हेड को भविष्य का कप्तान बताया है। इसके अलावा उन्होंने सुझाव दिया है कि हेड को अपनी तकनीक पर सुधार करने की जरुरत है। आइए जानते हैं वॉर्न ने क्या कहा है।
सीरीज में ऐसा रहा है हेड का प्रदर्शन
इस सीरीज में हेड अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके हैं और खराब शार्ट खेलकर आउट हुए हैं। अब तक हुए दो टेस्ट की तीन पारियों में उन्होंने 07, 38 और 17 के स्कोर किए हैं।
मैं हेड को सिडनी टेस्ट की टीम में शामिल नहीं करूंगा- वॉर्न
पूर्व दिग्गज वॉर्न का मानना है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड भविष्य में टीम के कप्तान भी हो सकते हैं, लेकिन वर्तमान में उन्हें अपने खेल में सुधार करना होगा। फॉक्स क्रिकेट के साथ बातचीत में वॉर्न ने कहा, "हम जानते हैं कि हेड प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और भविष्य में टीम की कमान भी संभाल सकते हैं। लेकिन मैं उन्हें इस समय टीम में शामिल नहीं करूँगा। उन्हें अपनी तकनीक में सुधार करने की जरुरत है।"
हेड आत्मविश्वास में नजर नहीं आ रहे हैं- साइमंड्स
वहीं पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स भी वॉर्न की बात से सहमत नजर आए हैं। उनका मानना है कि हेड को डोमेस्टिक क्रिकेट में जाकर अपने बल्लेबाजी में सुधार करने की आवश्यकता है। साइमंड्स ने हेड को लेकर कहा, "वह आत्मविश्वास में नहीं नजर आ रहे हैं। आप जब टीम में अपनी जगह बनाने के लिए खेलते हो तब आपकी मजबूती के बारे में पता चलता है। हेड को डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी तकनीक में सुधार करना चाहिए।"
ऐसी स्थिति में तीसरे टेस्ट में शायद ही खेल पाएंगे हेड
तीसरे टेस्ट में वॉर्नर की टीम में वापसी करने की प्रबल संभावना है। उनके अलावा ऐसी उम्मीद है कि पुकोव्स्की भी अपना डेब्यू कर सकते हैं। अगर ये दोनों बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा तो ऐसे में हेड की सिडनी टेस्ट खेल पाने की कम संभावना बनती हैं। शुरुआती दो मैचों में ओपनिंग करने वाले वेड मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त विकल्प होंगे, जिन्होंने इस सीरीज में 08, 33, 30 और 40 के स्कोर किए हैं।
सीरीज में बराबरी पर है भारतीय टीम
एडिलेड में खेले गए पहले पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया है। कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे की अगुवाई में भारत ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट आठ विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी में जबकि आखिरी मैच 15 जनवरी से गाबा में खेला जाएगा।