ब्रिसबेन टेस्ट: ग्रोइन इंजरी के कारण नवदीप सैनी मैदान से बाहर, स्कैन के लिए गए
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ब्रिसबेन में चल रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत को एक और झटका लगा है। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ग्रोइन इंजरी (पेट और जांघ के बीच का हिस्सा) के कारण मैदान से बाहर चले गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि सैनी को स्कैन के लिए ले जाया गया है। मुकाबले में पहले ही जसप्रीत बुमराह चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।
चायकाल से पहले चोटिल हुए सैनी
तेज गेंदबाज सैनी पारी का 36वां और अपनी आठवां ओवर फेंक रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच छूटा और इसके बाद सैनी ने दर्द की शिकायत की। वह फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए थे। थोड़ी ही देर बाद वह दोबारा मैदान पर लौट आए थे, लेकिन गेंदबाजी नहीं कर सके। चायकाल से पहले वह दोबारा मैदान से बाहर गए और अपडेट आई कि उन्हें मेडिकल टीम देख रही है।
कुछ इसी प्रकार चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए उमेश
मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए उमेश यादव भी कुछ इसी प्रकार चोटिल हुए थे। उमेश दूसरी पारी में अपना चौथा और टीम का आठवां ओवर फेंक रहे थे और उसी दौरान उन्हें दिक्कत महसूस हुई। उन्होंने तुरंत फिजियो को बुलाया और थोड़ी देर मैदान में उपचार के बाद उन्हें बाहर ले जाया गया था। चोट गंभीर होने के कारण वह सीरीज से बाहर हो गए थे।
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को है केवल चार टेस्ट का अनुभव
जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के चोटिल होने की स्थिति में भारत ने अंतिम टेस्ट में दो गेंदबाजों को डेब्यू कराया है। टी. नटराजन और वाशिंग्टन सुंदर अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं जिसके कारण भारतीय गेंदबाजी आक्रमण काफी अनुभवहीन है। वर्तमान भारतीय प्लेइंग इलेवन को केवल चार टेस्ट का अनुभव है। तीसरा ही टेस्ट खेल रहे मोहम्मद सिराज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने वाले आठवें भारतीय बने सैनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सैनी चोटिल होने वाले आठवं भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे पहले मोहम्मद शमी हाथ में फ्रैक्चर के कारण भारत लौटे थे। इसके बाद उमेश यादव और फिर अभ्यास के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल भारत लौटे थे। तीसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। इसी मुकाबले में हनुमा विहारी को ग्रेड-2 का हैमस्ट्रिंग हुआ था। तीसरे टेस्ट में ही बुमराह और अश्विन भी चोटिल हुए थे।