ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: तीसरे टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट 07 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस समय दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं और ऐसे में तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। गुरुवार से शुरू होने वाला यह टेस्ट, परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाला है। आइए जानें तीसरे टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा भारतीय टीम में लौटे हैं, जिससे निश्चित ही मेहमान टीम को मजबूती मिलेगी। उमेश यादव के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के कारण शार्दुल ठाकुर या नवदीप सैनी का मौका मिल सकता है। शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया है ऐसे में उनका खेलना निश्चित है। अब तक असफल रहे विहारी और मयंक को बाहर किया जा सकता है। संभावित एकादश: शुभमन, रोहित, पुजारा, रहाणे (कप्तान), विहारी/राहुल, पंत (विकेटकीपर), जडेजा, अश्विन, बुमराह, सैनी/शार्दुल और सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में हो सकते हैं ये बदलाव
पिछला टेस्ट हारकर आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव किए गए हैं। बर्न्स को बाहर किया गया है, ऐसे में वॉर्नर सिडनी टेस्ट में खेलते हुए दिखेंगे। वहीं पुकोव्स्की भी अपना डेब्यू कर सकते हैं। ऐसे में मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिलेगा। संभावित एकादश: वॉर्नर, पुकोव्स्की, लाबुशेन, स्मिथ, वेड, ग्रीन, पेन (कप्तान और विकेटकीपर), स्टार्क, कमिंस, हेजलवुड और ल्योन।
सिडनी टेस्ट में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
79 टेस्ट में 5,903 रन बना चुके चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरा करने के लिए 97 रनों की जरूरत है। अगर पुजारा सिडनी टेस्ट में ऐसा कर पाने में सफल हो पाते हैं, तो वह इस आंकड़े को पार करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज होंगे। ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने 98 टेस्ट में 394 विकेट लिए हैं। वह 400 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं और ऐसा करने वाले वह सिर्फ छठे स्पिनर होंगे।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के कुछ दिलचस्प आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर 12 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने पांच मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ भारत ने सिडनी में केवल एक जीत हासिल की है, जो 1978 में आई थी। इस मैदान का उच्चतम टीम स्कोर का रिकॉर्ड भारत (705/7 पारी घोषित) के नाम है जबकि उच्चतम निजी स्कोर माइकल क्लार्क (329*) ने बनाया है। मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ (67.89) यहां सर्वाधिक औसत वाले बल्लेबाज हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिषभ पंत, टिम पेन। बल्लेबाज: मार्नस लाबुशेन (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ और अजिंक्या रहाणे। ऑलराउंडर्स: आर अश्विन और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 07 जनवरी (गुरुवार) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से होगी। इसे सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।