राफेल नडाल ने रचा इतिहास, लगातार 800 हफ्तों से टॉप-10 रैंकिंग में हैं शामिल
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ATP रैंकिंग में टॉप-10 में रहते हुए अपने लगातार 800 हफ्ते पूरे किए हैं। वह लगभग पिछले 15 सालों (5,600 दिन, 1,34,400 घंटे) से शीर्ष रैंकिंग में बने हुए हैं। बता दें नडाल ने नवंबर 2020 में पूर्व अमेरिकी दिग्गज जिमि कोनर्स (789 हफ्तों) को पीछे छोड़ते हुए लगातार सबसे ज्यादा हफ्तों तक टॉप-10 रैंकिंग में रहने का रिकॉर्ड बनाया था। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
570 हफ्ते टॉप-2 में रहे हैं नडाल
नडाल ने पहली बार 18 साल की उम्र में अप्रैल 2005 में टॉप-10 में प्रवेश किया था। वह अपना पहला रोलैंड गैरोस खिताब हासिल करने से एक महीने पहले टॉप-10 में शामिल हुए थे। अगले 15 सालों में, उन्होंने ज्यादातर समय नंबर एक या दो स्थान पर कब्जा जमाए रखा। दिलचस्प बात यह है कि स्पेनिश दिग्गज नडाल अपने करियर के 71 प्रतिशत समय (570 हफ्ते) टॉप-2 में रहे हैं।
2015 में टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर थे नडाल
साल 2015 में नडाल टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर थे। हालांकि, वह 10वें स्थान पर थे और अगले सीजन (2016/17) के बाद वह नौवें नंबर पर आ गए। इसके बाद उन्होंने फिर से टॉप पोजीशन पर कब्जा जमाया।
नडाल लंबे समय तक बरकरार रखेंगे ये रिकॉर्ड
क्ले कोर्ट के बादशाह नडाल के काफी लंबे समय तक अपने रिकॉर्ड को बनाए रखने की संभावना है। कोनर्स इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जो 789 हफ्ते (1973-1988) लगातार टॉप-10 में शामिल रहे थे। कोनर्स के बाद स्विट्जरलैंड के स्टार रोजर फेडरर हैं, जो टॉप-10 में लगातार 734 सप्ताह (2002-2016) तक रहे थे। वहीं इवान लेंडल इस सूची में लगातार 619 हफ्तों (1980-1992) के साथ चौथे स्थान पर है।
ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं नडाल
अगर टॉप-10 में शामिल रहने वाले कुल हफ्तों की बात करें तो नडाल (800 हफ्तों के साथ) इस समय तीसरे स्थान पर हैं। इस सूची में केवल रोजर फेडरर (931) और जिमि कोनर्स (816) ही उनसे आगे हैं। इसके अलावा भी नडाल एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। वह ATP रैंकिंग में टॉप-10 में लगातार 1,000 हफ्तों तक बने रहने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन सकते हैं।
नडाल ने 2020 में जीता था फ्रेंच ओपन
कोरोना का ब्रेक भी 2020 में नडाल की लय को बाधित नहीं कर सका। उन्होंने 13वें फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी की। एक महीने बाद नडाल ने पेरिस मास्टर्स में फेलिसियानो लोपेज को हराकर एक और उपलब्धि हासिल की थी। वह 1,000 एटीपी टूर जीत हासिल करने वाले केवल चौथे खिलाड़ी बने थे। नडाल अब ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे।