सिडनी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी से प्रभावित हुए कई दिग्गज, कही ये बातें
क्या है खबर?
सिडनी टेस्ट के पांचवे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने 97 ओवर बल्लेबाजी कर सिर्फ तीन विकेट गंवाए और मैच ड्रा करवाया। इस दौरान पुजारा (77) और पंत (97) ने अर्धशतक लगाए।
इनके अलावा विहारी और अश्विन ने अपना अहम योगदान दिया। विहारी ने हैमस्ट्रिंग इंजरी के बावजूद 161 गेंदों में 23* रन और अश्विन ने 128 गेंदों में 39* रन बनाकर सबको प्रभावित किया।
आइए जानते हैं भारत की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व दिग्गजों ने क्या-क्या कहा है।
सचिन तेंदुलकर
मुझे भारतीय टीम पर गर्व है- सचिन
पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी भारतीय बल्लेबाजी से खुश नजर आए हैं। उन्होंने विशेषकर पंत, पुजारा, अश्विन और विहारी के बल्लेबाजी की सराहना की है।
मास्टर ब्लास्टर ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे भारतीय टीम पर बहुत गर्व हो रहा है। ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई है। कोई अनुमान है कि किस ड्रेसिंग रूप का मनोबल ज्यादा ऊपर होगा?'
रिकी पोंटिंग
आज पूरे दिन भारत के संघर्ष और दृढ़ संकल्प का आनंद उठाया- पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी भारतीय बल्लेबाजों से काफी प्रभावित दिखे। इसके अलावा पोंटिंग अगले ब्रिसबेन टेस्ट में भी अच्छे मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, 'आज पूरे दिन भारत के संघर्ष और दृढ़ संकल्प का आनंद उठाया। पंत और पुजारा ने इसकी शुरूआत की और फिर विहारी और अश्विन ने दिन के अधिकांश समय नियंत्रण में रह कर ऑस्ट्रेलिया का सामना किया, जो बहुत प्रभावशाली था।'
सौरव गांगुली
गांगुली ने पुजारा और अश्विन की तारीफ की
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विशेष रूप में पुजारा और अश्विन की तारीफ की और उम्मीद जताई की भारत सीरीज पर कब्जा जमाने में सफल होगी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आशा है कि हम सभी को भारतीय टीम में पुजारा, पंत और अश्विन की अहमियत का एहसास हुआ होगा। जबरदस्त गेंदबाजी के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है और टेस्ट क्रिकेट में लगभग 400 विकेट आसानी से नहीं मिलते।'
वीरेंद्र सहवाग
भारतीय बल्लेबाजों ने यह टेस्ट शानदार बना दिया- सहवाग
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को 'अविश्वसनीय' करार दिया और सिडनी टेस्ट को शानदार बताया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय बल्लेबाजों ने यह टेस्ट शानदार बना दिया है। मुझे टीम पर काफी गर्व महसूस हो रहा है। ऋषभ पंत ने दिखाया कि क्यों वह विशेष खिलाड़ी हैं। इनके अलावा हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन ने अविश्वसनीय जज्बा दिखाया।'
आर अश्विन
विहारी की यह पारी शतक के बराबर है- अश्विन
वहीं अश्विन ने अपने साथी बल्लेबाज हनुमा विहारी की तारीफ की है, जिन्होंने इंजरी के बावजूद जमकर बल्लेबाजी की थी।
मैच के बाद उन्होंने कहा, "पुजारा और पंत के आउट हो जाने के बाद विहारी का चोटिल हो जाने से हमारा जीतना मुश्किल हो गया था। ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना कभी भी आसान नहीं होता है, इसीलिए विहारी को खुद पर गर्व होना चाहिए। उनकी यह पारी शतक के बराबर है।"