वनडे विश्व कप: विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर अभियान की जोरदार शुरुआत की है। अब भारत को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 14 अक्टूबर (शनिवार) को अहमदाबाद में मैच खेलना है। इस बड़े मुकाबले में विराट कोहली एक बार फिर कमाल करना चाहेंगे। कोहली पहले भी पाकिस्तान के लिए परेशानी खड़ी करते रहे हैं। आइए उनके पाकिस्तान के विरुद्ध प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं कोहली
कोहली मौजूदा विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत के लिए मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 85 रन की पारी खेली थी। वह अपने वनडे करियर के 48वें शतक से चूक गए थे। इसके बाद अफगानिस्तान के विरुद्ध 11 अक्टूबर को हुए दूसरे मैच में उन्होंने 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त रहा है कोहली का औसत
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोहली ने लगभग हर टीम के खिलाफ बेहतर औसत से बल्लेबाजी की है और पाकिस्तान की गेंदबाजी भी उन्हें खूब रास आती है। कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 15 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 55.16 की शानदार औसत और 100.6 की स्ट्राइक रेट से 662 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने 183 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैसे हैं कोहली के आंकड़े?
वनडे विश्व कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच खेले हैं, जिसमें 64.33 की औसत और 91.03 की स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए हैं। इस बीच वह 1 शतक और 1 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने 2011 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 9 रन बनाए थे। 2015 के संस्करण में उन्होंने 126 गेंदों में 107 रन की पारी खेली थी। पिछले संस्करण में उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 77 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
कोहली का शाहीन अफरीदी के खिलाफ वनडे मैचों में 2 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय दिग्गज ने इस पाकिस्तानी गेंदबाज के खिलाफ 24 गेंदों में 21 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 1 बार आउट हुए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने हसन अली के खिलाफ 29 गेंदों में 44 रन बनाए हैं। पाकिस्तानी ऑलराउंडर उन्हें आउट नहीं कर सके हैं। शादाब खान के खिलाफ कोहली ने 45 गेंदों में 40 रन (बिना आउट हुए) बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच के दौरान लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 46वां, 50 से अधिक रनों का स्कोर बनाया। कोहली ने तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम सफल रन-चेज में 45 स्कोर 50 से अधिक रनों के हैं।
वनडे विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक रन वाले भारतीय हैं कोहली
कोहली ने वनडे विश्व कप में 28 मैचों में 50.86 की औसत और 86.02 की स्ट्राइक रेट से 1,170 रन बनाए हैं। इस बीच वह 2 शतक के अलावा 8 अर्धशतक लगा चुके हैं। सचिन तेंदुलकर (2,278) एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिनके विश्व कप में कोहली से अधिक रन हैं। तेंदुलकर टूर्नामेंट के इतिहास में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा (1,109) विश्व कप में तीसरे सर्वाधिक रन वाले भारतीय हैं।