अब्दुल्ला शफीक विश्व कप में भारतीय जमीं पर शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बने, रचा इतिहास
वनडे विश्व कप 2023 के 8वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक (113) लगाया। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा, जिसे उन्होंने 97 गेंदों में पूरा किया। वह भारतीय सरजमीं पर विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बने हैं। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की। आइए शफीक की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही शफीक की पारी
जीत के लिए मिले 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शफीक ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की। एक समय पाकिस्तान ने 37 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे, तब उन्होंने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शफीक 103 गेंदों में 113 रन बनाकर आउट हुए।
शफीक के वनडे करियर पर एक नजर
शफीक ने 21 अगस्त, 2022 को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 5 वनडे में 80 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 150 से अधिक रन बना लिए हैं। यह उनके लिस्ट-A करियर का भी पहला शतक है। वह इस टूर्नामेंट से पहले एशिया कप में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 52 रन की पारी खेली थी।
विश्व कप के डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बने शफीक
शफीक को फखर जमान के बदले श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया। वह अब विश्व कप के डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मोहसिन खान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपने विश्व कप डेब्यू में पाकिस्तान के लिए सर्वोच्च स्कोर (82 बनाम श्रीलंका, 1983) का रिकॉर्ड बनाया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
शफीक (23 साल और 324 दिन) विश्व कप में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा पाकिस्तानी बने हैं। उनसे युवा पाकिस्तानी सिर्फ इमाम उल हक हैं, जिन्होंने 23 साल और 195 दिन की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ (2019 विश्व कप में) शतक लगाया था।
शफीक ने साझेदारी में बनाए ये रिकॉर्ड्स
शफीक ने रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 156 गेंदों में 176 रन की साझेदारी की। यह विश्व कप के इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट) है। यह पाकिस्तान की ओर से विश्व कप में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है। बता दें कि इस वैश्विक प्रतियोगिता में पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी वजाहतुल्लाह वस्ती और सईद अनवर ने 194 रन की बनाई थी।